Ballia news : बलिया के पचरुखिया घाट पर पांच किशोर गंगा में डूबे, चार के शव निकाले गए
वाराणसी (ब्यूरो)। बलिया के हल्दी क्षेत्र के पियरौटा गांव से शुक्रवार को कोचिंग में पढऩे रामपुर गए पांच किशोर पचरुखिया गंगा घाट पर डूब गए। नाविकों ने शाम तक रविराम और शनिराम का शव निकाल लिया। सिंटू राम और निर्मल राम के शव रात करीब आठ बजे मिले। एक किशोर की तलाश गोताखोर कर रहे हैं.
अचलगढ़ रेवती के जितेंद्र का 13 वर्षीय पुत्र सिंटूराम अपनी बहन के घर पियरौटा गांव में रहकर पढ़ाई करता था। सुबह गांव निवासी दिलीप कुमार का पुत्र रविराम, वीरेंद्र राम का पुत्र शनिराम, निर्मल राम और अभिषेक राम एक साथ तीन साइकिल से कोचिंग के लिए निकले। 10 से 11 बजे तक पढऩे के बाद पांचों किशोरों ने घर न जाकर पचरुखिया घाट पर गंगा में स्नान करने के बाद घर जाने की योजना बनाई। घाट पर तीनों साइकिलें खड़ी कर पांचों किशोर गंगा में उतरे और गहरे पानी में डूब गए। दोपहर तक जब किशोर घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने तलाश शुरू की। खोजते हुए जब गंगा घाट पर गए तो साइकिलें और कपड़े देख अवाक रह गए। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर आसपास के नाविक भी पहुंचे। काफी देर तलाशने के बाद शनिराम और रविराम के शव गंगा से निकाले गए। रात तक दो और किशोरों के शव मिले.