।बलिया में मुंबई में प्रेम करने के बाद फरार प्रेमी के घर शुक्रवार को युवती बलिया पहुंच गई. बांसडीह थाने में दिन पर पंचायत होती रही लेकिन युवती युवक से विवाह करने पर अडिग रही.


वाराणसी (ब्यूरो)।बलिया में मुंबई में प्रेम करने के बाद फरार प्रेमी के घर शुक्रवार को युवती बलिया पहुंच गई। बांसडीह थाने में दिन पर पंचायत होती रही लेकिन युवती युवक से विवाह करने पर अडिग रही। सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बांसडीह क्षेत्र के हुसैनाबाद के एक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। युवक गाजियाबाद में रहकर बीटेक करता था।

इस दौरान दोनों दिल्ली के एक होटल में कुछ दिन साथ रुके। युगल जोड़ी की इस हरकत की जानकारी जब घरवालों को हुई तो इसका विरोध होने लगा। कुछ समय बीतने के बाद युवक ने दबाव अथवा किसी अन्य कारण से युवती से दूरी बनानी शुरू की तो इससे नाराज युवती ने मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस प्रकरण को लेकर मुंबई में पंचायत भी हुई लेकिन शादी की बात तय नहीं हो सकी। इससे नाराज होकर युवती सीधे बलिया पहुंची। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में युवती मुंबई से कानूनी कार्रवाई करने की बात कहकर वापस चली गई।

Posted By: Inextlive