बलिया: गंगा और सरयू में नहाते समय मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गई. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार का युवक अभिमन्यु वर्मा ताल के सिवानकला के समीप मछली पकडऩे के दौरान नहाने लगा. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. वह तैरना भी नहीं जानता था. आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है. युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया.


बलिया: गंगा और सरयू में नहाते समय मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गई। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार का युवक अभिमन्यु वर्मा ताल के सिवानकला के समीप मछली पकडऩे के दौरान नहाने लगा। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। वह तैरना भी नहीं जानता था। आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना गंगा नदी के दया छपरा नौरंगा घाट के सामने उस पार उदई छपरा की है। मछली मारने गया मछली मारने के लिए गया युवक लाल बाबू चौधरी गहरे पानी में जाने से डूब गया। वह छोटी नाव लेकर मछली मारने के लिए गया था। नाव को चलाते समय ही वह नदी में गिर गया। आस पास के नाविक उसे खोजने के प्रयास किए लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। दोपहर में उसका शव नदी में उतराया मिला.

Posted By: Inextlive