Balia news: छह तहसील क्षेत्रों में 3.90 करोड़ की पकड़ी गई स्टांप चोरी, 228 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया: जिले में जनवरी से अब तक छह तहसील क्षेत्रों में 3.90 करोड़ की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। इस मामले में विभिन्न अदालतों में 228 मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। भूमि की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा व राजस्व चोरी रोकने के लिए सरकार की ओर से कई बदलाव किए गए हैं। निबंधन कार्यालयों को जहां आनलाइन कर दिया गया है तो वहीं ई-स्टांप के साथ ही क्रेता और विक्रेता की जांच की जाती है। इसके बाद भी तथ्य छिपाकर सर्किल रेट से कम स्टांप लगाए जाते हैं। अधिकारियों की जांच में जनवरी से लेकर अब तक 3.90 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई। ऐसे में पकड़े गए 228 भूमि-खरीदारों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है.