जिम्मेदारी चाहे जिसकी हो, खतरे में है बाबतपुर एयरपोर्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था इस समय रामभरोसे है। इस समय एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से लगायत टर्मिनल बिङ्क्षल्डग तक कोई भी वाहन आसानी से बिना जांच पड़ताल के चले जा रहे हैं। वहीं, इसके पूर्व मुख्य द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की तैनाती होती थी। सभी आम वाहन पार्किंग तक या पिक एंड ड्राप प्वाइंट तक ही जाते थे जबकि वीवीआईपी वाहन अधिकारियों के निर्देश पर टर्मिनल बिङ्क्षल्डग तक जाते थे। आम यात्रियों के वाहन सीआईएसएफ जवानों द्वारा पार्किंग की ओर मोड़ दिए जाते थे, लेकिन एक माह से जवानों को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर निजी सुरक्षाकर्मी और पार्किंग कर्मी को तैनात किया गया है.
पैसा बचाने को लिया जोखिमसीआईएसएफ को हटाए जाने के पीछे कोई ठोस जवाब किसी के पास नहीं है। कुछ अधिकारियों ने दबी •ाुबान में बताया कि सीआईएसएफ जवानों की संख्या को कम करने के लिए वहां से हटा दिया गया है। बता दें कि सीआईएसएफ जवान एयरपोर्ट अथारिटी के अधीन हैं और वेतन इनके द्वारा ही दिया जाता है। खर्च बचाने के लिए इतना बड़ा जोखिम लिया गया है.
बैठक में उठा था मुद्दासुरक्षा का यह मुद्दा रविवार को हुई हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में भी उठा था। इसके बावजूद चार दिन बाद भी जवानों की तैनाती नहीं हो सकी। बैठक में इस मुद्दे पर जवाब दिया गया था की पार्किंग क्षेत्र के सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है, लेकिन उनकी भी यहां तैनाती नहीं है। पूर्व में सीआईएसएफ ही उक्त क्षेत्र की निगरानी करती थी। इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहरी बाउंड्री पर भी सीआईएसएफ पेट्रोङ्क्षलग करती थी.
पुलिस बूथ पर लटका तालाएयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में एक वर्ष पूर्व बने पुलिस बूथ पर ताला लटक रहा है। अभी तक किसी पुलिसकर्मी को यहां तैनात नहीं किया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट के टर्मिनल और आपरेशनल एरिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है लेकिन पार्किंग व अन्य एरिया पुलिस की नियंत्रण में होता है। पिछले दिनों कई बाइक चोरी और संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक और कार में आग लगाने की घटना के बाद उक्त बूथ का निर्माण कराया गया लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी आज तक किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं हुई है। पार्किंग एरिया के अलावा एयरपोर्ट के बाहर मुख्य द्वार के पास भी वर्ष 2018 में पुलिस बूथ का निर्माण कराया गया था लेकिन यहां भी अब तक किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं हो पाई है। अलबत्ता वहां आटो स्टैंड जरूर बन गया है।
एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथारिटी की है। वीआईपी आगमन के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। आपराधिक घटना होने पर फूलपुर पुलिस द्वारा जांच की जाती है। जल्द ही अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. अमित पांडेय, एसीपी, गोमती जोन पुलिस कमिश्नर को मैंने पत्र लिखा था। इसके बाद दो पुलिसकर्मी की तैनाती का पत्र मुझे मिल गया है, लेकिन वीआइपी ड्यूटी के कारण शायद बूथ में नहीं बैठते हैं। आर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट निदेशक