Sawan 2023: प्रत्येक सोमवार को मंगला आरती के लिए देना होगा 2000 रुपए सावन माह के सामान्य दिनों में 1000 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा

वाराणसी (ब्यूरो)। Sawan 2023: सावन माह में बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती का साक्षी बनने के लिए चार गुना जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, मंगला आरती की कीमत बढ़ा दी गई है। आम दिनों में जहां 500 रुपए देना पड़ता है, वहीं सावन के प्रत्येक सोमवार को मंगला आरती में शामिल होने के लिए 2000 रुपए देना होगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मुख्यकार्यपालक अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त जारी विज्ञप्ति के अनुसार सावन माह में इस बार पड़ रहे 8 सोमवार पर बाबा की मंगला आरती के लिए 2 हजार रुपये की रसीद तथा सावन माह के सामान्य दिनों में मंगला आरती के लिए एक हजार रुपये की रसीद मंदिर काउंटर से कटवानी होगी। इसके बाद ही भक्त बाबा की मंगला आरती में शामिल हो सकेंगे।

बाबा की मंगला आरती 2:30 बजे

बाबा की मंगला आरती सप्ताह के सभी दिनों में रात्रि 2:30 बजे होगी। इसके अलावा बाबा की मध्याह्न भोग आरती पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू होगी। बाबा की श्रृंगार आरती रात्रि नौ बजे शुरू होगी। सावन माह में बाबा की मंगला आरती देखने के लिए भोले भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने टिकट के दाम में बढ़ोतरी की है। वहीं सुगम दर्शन के लिए सावन के सोमवार को 500 और सामान्य दिनों में 750 रुपए की रसीद कटवानी होगी, जबकि आम दिनों में 300 रुपये लगते हैैं।

बाबा का रुद्राभिषेक

मंदिर में एक शास्त्री द्वारा बाबा के रुद्राभिषेक एवं दुग्धाभिषेक के लिए 700 रुपये की रसीद मंदिर काउंटर से श्रद्धालुओं को कटवानी होगी। 5 शास्त्री द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक सामान्य दिनों के लिए 21 सौ और सोमवार के लिए 3 हजार रुपए का टिकट कटवाना पड़ेगा। इसके अलावा सावन माह में सामान्य दिनों के लिए सन्यासी भोग 45 सौ रुपए, सोमवार के लिए 7500 रुपए की रसीद कटवानी होगी।

ये है रेटलिस्ट:-

अनुष्ठान- आम दिनों में- सावन के सामान्य दिन- सावन सोमवार

सुगम दर्शन-300-500-750

मंगला आरती-500-1000-2000

मध्याह्न भोग आरती-300-500-500

सप्तर्षि आरती-300-500-500

रात्रि श्रृंगार, भोग आरती-300-500-500

रुद्राभिषेक एक शास्त्री-450-700, 700

रुद्राभिषेक 5 शास्त्री- 2100-2100, 3000

श्रावण श्रृंगार- 20,000 (सभी दिनों में एक रेट)

सावन माह में भक्तों की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आरती के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सुनील वर्मा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Posted By: Inextlive