आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के पूरब पोखरा के पास शुक्रवार की देर रात मेला देखकर घर लौट रहे साइकिल सवाल युवकों पर मनबढ़ों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश अतरौलिया के खानपुररना खपुरा गांव निवासी दोनों भाई अमित आकाश और गांव के दीपक को लहूलुहान कर दिए.

वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के पूरब पोखरा के पास शुक्रवार की देर रात मेला देखकर घर लौट रहे साइकिल सवाल युवकों पर मनबढ़ों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश अतरौलिया के खानपुररना (खपुरा) गांव निवासी दोनों भाई अमित, आकाश और गांव के दीपक को लहूलुहान कर दिए।

खानपुररना (खपुरा) गांव निवासी दोनों भाई अमित अतरौलिया बाजार में हिना मेंस पार्लर में काम करते हैं। शाम को दोनों काम खत्म करने के बाद काफी देर तक मेला घूमे। रात लगभग 11 बजे मेला देखकर दोनों भाई साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही मित्र दीपक मिल गए और तीनों साइकिल से आ रहे थे। आरोप है कि पूरब पोखरा के पास गांव के ही मनबढ़ किस्म के जनार्दन चंद्रभान हरेंद्र और उनके रिश्तेदार अंबेडकर नगर के जहांगीर के थाना क्षेत्र के सोलहवां गांव निवासी गोलू तीनों को देखते ही अपशब्द कहने लगे। विरोध पर कहासुनी होने लगी। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षी मिलकर अमित आकाश और दीपक पर चाकू से हमला कर दिए। हमले में तीनों वही लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानी लोगों की मदद से तीनों को अतरौलिया सौशय्या अस्पताल ले जाया गया। अमित और आकाश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जबकि दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त के चाचा पवन कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive