Azamgarh news: साथी की जमानत के लिए खपाने जा रहे थे एक लाख के नकली नोट
आजमगढ़ : पुलिस ने सोमवार को एक लाख रुपये के नकली नोट संग तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन नोटों को फूलपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले और आसपास के कस्बों में खपाने की योजना थी। पकड़े गए आरोपितों आजमगढ़ के फूलपुर थाने के सतुवहिया गांव निवासी मोहम्मद नासिर, लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भावा खेड़ा गांव निवासी हसमत, पारा थाना क्षेत्र के हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड निवासी महेंद्र कुमार यादव के तार करीब एक माह पहले उन्नाव में पकड़े गए नकली नोट गिरोह से जुड़े हैं। तीनों ने मिलकर जेल में बंद अपने दो साथियों को जमानत पर छुड़ाने के लिए रुपये का इंतजाम करने के लिए बाजार में नकली नोट खपाने की योजना बनाई थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि फेसबुक पर करीब एक साल पहले मोहम्मद नासिर का संपर्क इस गैंग के बदमाशों से हुआ। गिरोह के सदस्यों ने मिलने की बात कही तो वह लखनऊ चला गया। वहां गिरोह में शामिल होकर नकली नोट की तस्करी में लग गया। जितने नोट खपाए जाते थे, उसका 60 प्रतिशत कमीशन मिलता था। इस राशि को खपाने वाले आपस में बांट लेते थे। सोमवार को नासिर, हसमत और महेंद्र लखनऊ से बस से फूलपुर पहुंचे। इसके बाद आटो से दुर्वासा गेट स्थित सदरपुर बरौली के पास बातचीत कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहले से ही तैयार फूलपुर थाना पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। उनके पास से एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए।