आजमगढ़ के सरायमीर थाना बखरा गांव में शुक्रवार की रात डाल नकली आभूषण चढ़ाने बात लेकर घरातियों ने बरातियों को बंधक बना लिया. शनिवार की सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है. सुलह-समझौता के लड़की की विदाई हुई.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के सरायमीर थाना बखरा गांव में शुक्रवार की रात डाल नकली आभूषण चढ़ाने बात लेकर घरातियों ने बरातियों को बंधक बना लिया। शनिवार की सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है। सुलह-समझौता के लड़की की विदाई हुई.

सरायमीपुर थाना के दरिखा शेख अहमद गांव निवासी लाल चंद के पुत्र रमेश कुमार की बरात बखरा गांव निवासी स्व। महेंद्र के घर गई थी। बरात पहुंचने के बाद परछन की रस्म पूरी हुई। भोजन के बाद जयमाल से शादी हुई। सिंदूरदान होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने डाल पर चढ़ाए जा रहे आभूषण की दिखाने की बात कही । लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़का पक्ष के आभूषण नहीं दिखा रहे थे। दबाव बनाने जो आभू्षण दिखाया वह नकली है । बरातियों सहित दूल्हे को गांव वालों ने बैठा लिया । सूचना पर शनिवार की सुबह सरायमीर थाना के अपराध निरीक्षक सूर्यवंश यादव , सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव पुलिस के साथ पहुंचे। लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों ने आपसीञसमझौता कर लिया। जिसके बाद लड़की की विदाई हुई.

Posted By: Inextlive