आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव नर्सिंग होम के पास गुरुवार की सुबह पिकअप के धक्के से बाइक सवार मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बनियापार गांव निवासी 22 वर्षीय चाचा मुन्ना और भतीजा एक वर्षीय अली असगर की मौत हो गई. इस हादसे में मां रुबीना घायल हो गई.


आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव नर्सिंग होम के पास गुरुवार की सुबह पिकअप के धक्के से बाइक सवार मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बनियापार गांव निवासी 22 वर्षीय चाचा मुन्ना और भतीजा एक वर्षीय अली असगर की मौत हो गईइस हादसे में मां रुबीना घायल हो गईमौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई और घायल को जिला अस्पताल भेजवा दिया. मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बनिया पार गांव निवासी मुन्ना मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता थारुबीना अपने एक वर्षीय पुत्र अली असगर की दवा लेने के लिए देवर मुन्ना के साथ बाइक से बलरामपुर स्थित दानिश हास्पिटल भोर के चार बजे आ रही थीजीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव नर्सिंग होम के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दीइससे तीनों गिरकर घायल हो गएतीनों वहीं गिरे पड़े रहेसुबह टहलने के लिए निकले लोगों को जानकारी हुई तो तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने मुन्ना और अली असगर को मृत घोषित करते हुए रूबीना को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दियामर्चरी हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया कि डादानिश के यहां के लिए भोर में ही सब बाइक से आ रहे थे क्योंकि उनके यहां सुबह छह बजे से सात बजे तक नंबर लगता है.

Posted By: Inextlive