राजफाश के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. उधर स्वजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं उठाने दे रहे थे. समाझाने-बुझाने के बाद सात बजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के उदियावा गांव में दामाद ने अपने ससुर 55 वर्षीय उदयराज की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात गुरुवार की रात में हुई। साथ में सो रहे पांच वर्षीय नाती सागर की चीख-पुकार पर जब तक स्वजन उठते आरोपित वारदात को अंजाम देकर पड़ोसी जनपद जौनपुर के भुइली गांव की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल से 500 मीटर दूर भुईली गांव में फेंका हुआ घटना में प्रयु1त बांका और चाकू पुलिस ने सुबह ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर लिया। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। राजफाश के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। उधर स्वजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं उठाने दे रहे थे। समाझाने-बुझाने के बाद सात बजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उदियांवा निवासी उदयराज राजभर के दो पुत्र व पांच पुत्रियां हैं। उन्होंने तीसरी पुत्री सीमा की शादी आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के कोहड़े गांव निवासी महेंद्र से दो वर्ष पूर्व की थी। शादी के एक वर्ष बाद ही पति के प्रवृत्ति से आजिज आकर सीमा ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर कई बार पंचायत हुई। अंतत 28 मई को चितारा महमूदपुर मंदिर पर हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से संबंध विच्छेद कर लिया तथा एक दूसरे द्वारा शादी में दिए गए सामानों को वापस कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान महेंद्र ने उदयराज को धमकी दी थी कि हम दो दिन में तुम्हारा खेल खत्म कर देंगे। संबंध विच्छेद के बाद वह सीमा की फोटो को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट के साथ प्रसारित भी करना शुरू कर दिया।

इसकी सूचना उदय राज द्वारा बरदह थाने पर दी गई तो वहां से उसे पवाई थाने पर जाने की सलाह देकर टरका दिया गया था। इस बात से महेंद्र खार खाए हुए था। गुरुवार की रात उदय राज घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। आरोप है कि इसी दौरान महेंद्र अपने बड़े पिता के बेटे रंगीला व तीन अन्य के साथ पहुंचा और उदयराज का मुंह दबाकर गला रेत दिया। खून के छीटें पडऩे पर साथ में सोया हुआ नाती शोर मचाते हुए घर में भागा। मृतक के भाई धर्मराज ने दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। मौके पर लालगंज से सपा प्रत्याशी दरोगा सरोज भी मौके पर पहुंच गए थे।

महेंद्र राजभर व रंगीला ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।

- शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक.

Posted By: Inextlive