Azamgarh news: साइबर फ्रड के माध्यम से खाते से उड़ाए गए 32,210 रुपये वापस
आजमगढ़ : अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्रड के माध्यम से खाते से उड़ाए गए 32,210 रुपये रविवार को वापस कराए। पुलिस की पहल से वापस मिले रुपये के बाद पीडि़त के चेहरे पर खुशी छा गई। अतरौलिया के अतरैठ गांव निवासी अंकित वर्मा से टेलीग्राम चैनल पर कंपनी के माध्यम से 68,410 रुपये की साइबर धोखाधड़ी हुई। पीडि़त ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एनसीआरपी पोर्टल से फ्र ाड हुए 32,210 रुपये को होल्ड कर दिया। शिकायत पर विधिक कार्रवाई कराते हुए साइबर हेल्पडेस्क टीम के कंप्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया ने न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए आवेदक के होल्ड किए रुपये को वापस करा दिया.