आजमगढ़: दीवानी न्यायालय में सोमवार को संबंध विच्छेदन करने को तारीख पर आए पति ने पत्नी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी साधना को पीट-पीट कर घायल कर दिया पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा करते हुए पति व जेठ को थाने ले आकर पूछताछ करती रही.


आजमगढ़: दीवानी न्यायालय में सोमवार को संबंध विच्छेदन करने को तारीख पर आए पति ने पत्नी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी साधना को पीट-पीट कर घायल कर दिया पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा करते हुए पति व जेठ को थाने ले आकर पूछताछ करती रही। घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेजवाया.

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी रामनवल ने वर्ष 2023 में अपनी पुत्री की शादी अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी जयप्रकाश से की थी। आरोप है कि कुछ दिन बाद दहेज में दस लाख रुपये की मांग की जाने लगी। 2024 जनवरी में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कराया गया। उसी की तारीख देखने के लिए वह दीवानी न्यायालय आई थी। अचानक सामने से पति, जेठ और देवर से मुलाकात हो गई। इसी दौरान वही पति ने अपशब्द कहा। विरोध पर तीनों मिलकर मारने लगे। बीच-बचाव कर अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने पति और जेठ को हिरासत लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई। देवर फरार हो गया। शहर कोतवाली शशिमौलि पांडेय ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति और जेठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Posted By: Inextlive