आजमगढ़ : तरवां थाना के भरथीपुर गांव के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसें में हैबतपुर डुभांव गांव निवासी पूर्व प्रधान पति 57 वर्षीय सूर्यबली राम की मौत हो गई. वे जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए लालगंज से पूजन सामग्री लेकर घर लौट रहे थे.


आजमगढ़ : तरवां थाना के भरथीपुर गांव के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गईहादसें में हैबतपुर डुभांव गांव निवासी पूर्व प्रधान पति 57 वर्षीय सूर्यबली राम की मौत हो गईवे जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए लालगंज से पूजन सामग्री लेकर घर लौट रहे थेजबकि पीछे बाइक पर बैठे उनके गांव के मित्र विनोद मिश्रा घायल हो गएवहीं दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हो गएतीनों घायलों को अस्पताल भेजवायाहालांकि सूर्यबली राम हेलमेट लगाए थे, लेकिन अच्छी क्वालिटी का नहीं था जिससे चूर-चूर हो गयाजबकि दूसरी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. हैबतपुर डुभांव गांव निवासी सूर्यबली राम खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थेपत्नी फिरता देवी पूर्व प्रधान थींबुधवार को जीवित्पुत्रिका व्रत होने के कारण शाम को सूर्यबली पूजा का सामान लेने लालगंज गए थेदेर रात बाइक से सामान लेकर घर लौट रहे थे कि पल्हना बाजार में गांव के मित्र विनोद मिश्रा मिले गएदोनों बाइक से घर लौट रहे थेभरथीपुर के पास पहुंचे की तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार देवगांव थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी बाइक सवार राज यादव और किशन कुमार से टक्कर हो गईहादसा इतना जबरदस्त की बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी सड़क के एक दूसरे के विपरीत छिटक गएघटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग सभी को आनन-फानन नजदीकी सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने सूर्यबली राम को मृत घोषित कर दियाअन्य तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

Posted By: Inextlive