आजमगढ़ : चार दिन पहले ही रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब के पटियाला गए सजई गांव निवासी 35 वर्षीय अर्जुन का संदिग्ध हाल में शुक्रवार की रात रोड किनारे शव मिलने से परिवार वालों के त्योहार की खुशी गम में बदल गई. मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है.


आजमगढ़ : चार दिन पहले ही रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब के पटियाला गए सजई गांव निवासी 35 वर्षीय अर्जुन का संदिग्ध हाल में शुक्रवार की रात रोड किनारे शव मिलने से परिवार वालों के त्योहार की खुशी गम में बदल गईमौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हैअर्जुन मिठाई का कारीगर था, पहले से ही पटियाला में रह रहे भाई के पास रोजगार की तलाश में वह भी वहां गया थाग्राम प्रधान इन्द्र राज यादव ने बताया कि वह अभी काम की तलाश कर ही रहा था, इसी बीच भाई ने फोन पर सूचना दी की अर्जुन की मौत हो गई हैभाई ने यह भी बताया कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थेस्वजन ने हत्या की आशंका व्य1त करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैभाई अपने मित्रों की मदद से अर्जुन के शव को लेकर रविवार को सजई गांव पहुंचादुर्वासा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गयाअर्जुन अपने पीछे दो बच्चे 19 वर्षीय सचिन और 13 वर्षीय विपिन और पत्नी सरिता को छोड़ गया है.

Posted By: Inextlive