Azamgarh news: गांजा न देने पर की थी वारदात, मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद
आजमगढ़: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में मंगलवार की रात में पीने के लिए गांजा न देने पर सिधौना गांव निवासी 45 वर्षीय ओमकार बनवासी को गोली मारने वाले श्यामसुंदर बनवासी मानिकपुर रोड स्थित चुल्लूपुर के पास से मुठभेड़ के दौरान अपने बाएं पैर में पुलिस की गोली खा बैठा। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि ओमकार का गंभीर हाल में वाराणसी में उपचार चल रहा है।
ओमकार अपने पत्नी व बच्चों के साथ गांव में लकड़ी की अलमीरा, दऊरी बनाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की शाम को पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में वह घर के बाहर चूल्हे पर भोजन बना रहा था। भोजन बनाते समय श्याम सुंदर बनवासी आया और गांजा पीने के लिए कहने लगा। ओमकार ने न सिर्फ गांजा देने बल्कि पीने से भी मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। श्याम सुंदर बनवासी धमकी देते हुए अपने घर गया और तमंचा लेकर आते ही ओमकार बनवासी के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ पड़ा है। आनन-फानन एंबुलेंस से उसे लेकर मेहनाजपुर सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल के सीने में गोली फंसी थी, मंडलीय अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर संजय वर्मा ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में घायल का उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई। सीओ लालगंज और मेहनाजपुर थानाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर जांच की। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली - थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोली मारने का आरोपित श्यामसुंदर बनवासी अपने घर कपड़ा लेने के लिए आ रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मानिकपुर रोड़ स्थित चिल्लूपुर के पास उसे आते हुए देखा तो रुकने का इशारा किया। इस पर वह भागने लगा। इतने में पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। अपने को घिरता देख आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया है.