आजमगढ़: सिधारी थाना के एक गांव निवासी युवती से सीबीआई के अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने दो लाख 24 हजार 824 रुपये की ठगी की है. आनलाइन अश्लील वीडियो रिश्तेदारों को देखने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए पीडि़ता के रुपये देने के बाद भी और तीन लाख रुपये की और मांग कर रहा था. परेशान पीडि़त युवती ने सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


आजमगढ़: सिधारी थाना के एक गांव निवासी युवती से सीबीआई के अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने दो लाख, 24 हजार, 824 रुपये की ठगी की हैआनलाइन अश्लील वीडियो रिश्तेदारों को देखने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए पीडि़ता के रुपये देने के बाद भी और तीन लाख रुपये की और मांग कर रहा थापरेशान पीडि़त युवती ने सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है युवती ने आरोप लगाया कि उसके मोबाइल फोन पर चार अगस्त को अलग-अलग पांच मोबाइल नंबर से व्हाट्एप पर काल आईजिस पर आइपीएस प्रभाकर चौधरी और अन्य पर आइपीएस लिखा थाकाल करने वालों ने धमकी देते हुए कहा कि अश्लील वीडियो देखती होहमलोग सीबीआई से हैंआनलाइन अश्लील वीडियो देखने वालों को हम लोग पकड़ रहे हैंतुम्हें भी गिरफ्तार किया जाएगाअश्लील वीडियो देखते हुए तुम्हारी भी वीडियो बनी हैतुम्हारे परिवार और रिश्तेदारो को वीडियो भेजी जाएगीइसके बाद वह फोन पर धमकी देने लगेपकड़े गए लोगों की वीडियो और फोटो भेजने लगेइसके बाद वह पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा, जिससे युवती डर गईअपना हार बेच कर जालसाजों के फोन-पे पर एक लाख, 86 हजार रुपये भेज दिएइसके बाद जालसाजों ने 38 हजार, 824 रुपये एक दूसरे बैंक खाता में भेजवाएपरेशान होकर पीडि़ता ने घर के लोगों को जानकारी दीइसके बाद पीडि़ता ने सिधारी थाना में तहरीर दीथानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित बुलाकी निवासी पूर्वा कन्नौज जनपद कन्नौज और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

Posted By: Inextlive