आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार की रात एक चकबंदी लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लेखपाल चकबंदी में चक सही कराने के नाम पर पीडि़त से एक लाख रुपये मांगा था. इसकी शिकायत पीडि़त ने जिले की एंटी कंरप्शन यूनिट से की थी.


वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार की रात एक चकबंदी लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लेखपाल चकबंदी में चक सही कराने के नाम पर पीडि़त से एक लाख रुपये मांगा था। इसकी शिकायत पीडि़त ने जिले की एंटी कंरप्शन यूनिट से की थी। लेखपाल अरविंद कुमार यादव अयोध्या जनपद के थाना कुमारगंज के हरोदइयापूरे थाने दारिन का रहने वाला है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरा पट्टी के रहने वाले अब्दुल्ला इम्तियाज ने लेखपाल अरविंद कुमार यादव से चकबंदी में चक सही करने की बात की थी। इस पर लेखपाल अरविंद कुमार यादव ने पीडि़त अब्दुल्ला इम्तियाज से चक सही कराने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। इस पर अब्दुल्ला ने इसकी शिकायत पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन टीम से कर दी। टीम ने आरोपित को रंगेहाथ पकडऩे का प्लान बनाया। निरीक्षक बृजेश द्विवेदी व श्याम बाबू के नेतृत्व में टीम रणनीति के तहत केमिकल लगे नोटों को लेकर पीडि़त के साथ शुक्रवार रात लेखपाल के घर पहुंची। जैसे ही लेखपाल ने अब्दुल्ला के हाथ से पैसे लिए एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। आरोपित लेखपाल का कार्यक्षेत्र मंगरावा रायपुर आजमगढ़ है। टीम पकड़े गए लेखपाल को लेकर सदर कोतवाली पहुंची और विधिक कार्रवाई पूरी की। सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि चकबंदी लेखपाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Inextlive