Azamgarh news: आजमगढ़ में मैजिक में फंसी बाइक दूर तक घिसटी, दंपती की गई जान
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली के मसीरपुर- पल्हना मार्ग पर रविवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार देवगांव कोतवाली के चंदेवरा गांव निवासी पति धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी रिंकी की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दंपती अपने घर चंदेवरा जा रहे थे। मैजिक में फंसी बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। हादसे के बाद फरार चालक सोमवार को पकड़ लिया गया।
धर्मेंद्र राजगीर का कार्य करते थे। वह अपनी पत्नी को दवा दिलवाकर रविवार की रात में वाराणसी से लौट रहे थे। देवगांव कोतवाली के मसीरपुर-पल्हना मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक को लपेटे में ले लिया। बाइक करीब 100 मीटर तक घसीटती रही, जबकि रिंकी वहीं तो छिटक कर दूसरी तरफ गिर गईं और धर्मेंद्र करीब 25 मीटर तक जाने के बाद उससे अलग हुए। इस हादसे में दोनों लोगों को 100 शैय्या संयु1त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया। वहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हाल में दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिस मैजिक से हादसा हुआ वह डाक्टर शकुंतला नर्सिंग स्कूल जौनपुर की बताई गई है। पुलिस संबंधित से पूछताछ कर रही है।
कच्ची है धर्मेंद्र की गृहस्थी- मृत धर्मेंद्र की गृहस्थी अभी पूरी तरह कच्ची है। तीन पुत्रों में बड़ा विशाल मुम्बई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि अन्य दोनों पुत्र घर रहकर पढ़ाई करते हैं। माता-पिता की दुघर्टना में मौत की सूचना के बाद बड़ा पुत्र मुंबई से घर के लिए निकल चुका है। मंगलवार को दिन में उसके घर पहुंचने की संभावना है।
आकाश की फोन पर हुई थी बात - वाराणसी से दवा लेकर निकलने के बाद धर्मेंद्र की अपने छोटे बेटे आकाश से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि यहां से सीधे वह घर पहुंचेंगे। दोनों बच्चे माता-पिता का इंतजार कर रहे थे। उन्हें क्या पता था कि माता-पिता के बजाय इस तरह की मनहूस खबर आएगी। मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा। पीडि़त परिवार को लोग ढांढस बंधाते रहे।