आजमगढ़ में बाराबंकी जिले से चुनावी ड्यूटी कर वापस लौट रहे 66 होमगार्डों से भरी रोडवेज बस मंगलवार की भोर में तहबरपुर थाना के वहनी गांव के समीप पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के स्टोन नंबर 216 पर टैंकर की टक्कर से डिवाइडर से टकरा गई

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ में बाराबंकी जिले से चुनावी ड्यूटी कर वापस लौट रहे 66 होमगार्डों से भरी रोडवेज बस मंगलवार की भोर में तहबरपुर थाना के वहनी गांव के समीप पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के स्टोन नंबर 216 पर टैंकर की टक्कर से डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ऐराकला निवासी होमगार्ड 42 वर्षीय बृजेश सिंह की मौत हो गई, जबकि बस चालक सहित 15 अन्य होमगार्ड घायल हो गए। पुलिस और यूपीडा टीम की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को अस्पताल भेजा गया.

बाराबंकी में पाचवें चरण के लिए 20 मई को हुए मतदान के लिए होमगार्ड के जवान चुनावी ड्यटी करने गए थे। चुनाव के लिए आजमगढ डिपो के बस चालक मेहनाजपुर थाना के तियरा गांव निवासी बिंदू राम होमगार्डों को लेकर आजमगढ़ पुलिस लाइन आमद कराने के लिए लेकर आ रहे थे। तहबरपुर थाना के वहनी गांव के समीप पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस जैसे की पहुंची कि आगे चल रहे टैंकर से पास लेने के दौरान टकरा गई। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार चालक समेत 15 होमगार्ड घायल हो गए। जिला अस्पताल में होमगार्ड बृजेश सिंह की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।

घायल होमगार्ड के जवान

हरिनाथ-तरवां, सुरेंद्र राम लमहाखुर्द, अशोक कुमार फरका, श्यामसुंदर चुल्लूपुर, रामकुंवर महुली, उमाशंकर राजभर, हैदर अली, द्वारिकाप्रसाद ,रामजीत पाल, मुन्ना भारती, अशोक कुमार पांडेय, राम सुतल यादव, शिव प्रकाश, जयहिंद सभी तरंवा कंपनी के जवान हैं।

Posted By: Inextlive