आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर के देवापार गांव का निवासी हाशिम पुत्र अजमल खान सोमवार की सुबह बिहार के डेहरी से वापस अपने घर आ रहा था. वह अभी पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पिरुआं चाल्हा गांव के सामने 279.9 किमी के पास पहुंचा ही था कि कार अनियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलटने के बाद खड़ी हो गई.


वाराणसी (ब्यूरो)मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पिरुआं चाल्हा गांव के समीप 279.9 किमी के पास सोमवार की सुबह बिहार के डेहरी तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यूपिडा के कर्मचारियों और रानीपुर थाने की पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर के देवापार गांव का निवासी हाशिम पुत्र अजमल खान सोमवार की सुबह बिहार के डेहरी से वापस अपने घर आ रहा था। वह अभी पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पिरुआं चाल्हा गांव के सामने 279.9 किमी के पास पहुंचा ही था कि कार अनियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलटने के बाद खड़ी हो गई। एक्सप्रेस वे और नीचे दूर से देख रहे आसपास के लोग वहां पहुंचे और कार को सीधा किया। इसी बीच यूपिडा का उडऩदस्ता वहां पहुंच गया। सूचना पाकर रानीपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसमें फंसे युवक को कार से बाहर निकाला। वह गंभीर रूप से घायल था। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की मृत्यु की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया.

Posted By: Inextlive