Azamgarh news: उज्ज्वला योजना के 2,99, 328 लाभार्थियों को त्योहार पर मिलेंगे दो मुफ्त सिलिंडर रिफिल
आजमगढ़: प्रदेश सरकार ने दीपावली और फिर उसके बाद होली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निश्शुल्क एलपीजी सिलिंडर रिफिल प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे योजना से जिले के दो लाख, 99 हजार, 328 लाभार्थी लाभान्वित होंगे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर और द्वितीय चरण में जनवरी, फरवरी व मार्च तक लाभार्थियों को पूर्णतया निश्शुल्क सिलिंडर रिफिल वितरित किया जाएगा। योजना के तहत सर्व प्रथम आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलिंडर वितरित किया जाएगा। उसके बाद जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें योजना के लाभ से आच्छादित किया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी को अपने स्तर से निर्धारित उपभो1ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलो का सिलिंडर रिफिल प्राप्त करेंगे। उसके बाद योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली सब्सिडी आयल कंपनियां लाभार्थियों के खातों भेजेंगी। योजना का समय से लाभ दिलाने के लिए आयल कंपनियां आधार का प्रमाणीकरण अभियान चलाकर कराएंगी। शासन से निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर आयल कंपनियों के बिक्री अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाकर योजना और शेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन के संबंध में जानकारी देंगे.