- मिशन शक्ति के तहत 70 हजार महिलाओं को पुलिस ने किया अवेयर

महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति अभियान स्टार्ट किया है। जिससे महिलाओं को तत्काल हेल्प मिल जाएगी। इस अभियान का लाभ लेने के लिए बनारस में महिलाओं को अवेयर भी किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक करीब 70 हजार महिलाओं को इस अभियान की जानकारी दी है। इस अभियान की शुरुआत नवरात्र के प्रथम दिन 17 अक्टूबर से हुई थी ।

टीम कर रही 24 घंटे चक्रमण

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि शहर व जिले में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया जो शहर व जिले में चक्रमण करके शोहदों को पकड़ती है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि एंटी रोमियो टीम में कुल 510 महिला सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। जो जिले में 24 घंटे चक्रमण करते रहते हैं।

165 की हो चुकी है गिरफ्तारी

मिशन शक्ति अभियान के तहत अब तक कुल 165 शोहदों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। इसके अलावा 3105 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

Posted By: Inextlive