असीम बने नये आईजी
- यूपी इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग ने प्रदेश में कुल 5 IAS व दस IPS को बदला
क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ चुनाव आयोग ने कई सालों से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाने की कवायद तेज कर ही दी। इसके तहत शुक्रवार को प्रदेश में पांच आईएएस और दस आईपीएस को चेंज कर दिया। इस कार्रवाई में बनारस जोन के आईजी एसके भगत को भी हटा दिया गया और उनकी जगह पर असीम अरूण को नया आईजी बनाया गया है। कई और हो सकते हैं निशाने परचुनाव आयोग ने एसके भगत को हटाकर आईजी एटीएस के पद पर तैनात असीम अरुण को वाराणसी का आईजी जोन बनाया है। माना जा रहा है कि आईजी को लेकर कुछ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और आईजी को सत्ता पक्ष का करीबी होने के कारण उनके तबादले की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने ये कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की कार्रवाई की जद में अभी कई और अफसर आ सकते हैं।