छात्रसंघ निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ एप्लीकेशन
-संस्कृत यूनिवर्सिटी के वीसी संग मिसबिहैव का आरोप
VARANASIसंपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्रधर द्विवेदी के खिलाफ बुधवार चेतगंज थाने में एप्लीकेशन दी है। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पर पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर वीसी के संग मिसबिहैव करने का आरोप लगाया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने इसकी कॉपी डीएम, एसएसपी सहित अन्य लोगों को भेजा गया है। छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बीएड के फोर्थ पेपर के मूल्यांकन में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। इस पेपर में पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र आंदोलनरत है। इस क्रम में छात्रों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। उधर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से दिए गए एप्लीकेशन में छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष धरना, प्रदर्शन व नारेबाजी कर विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि छात्रों ने कार्यालयीय कामकाज में बाधा भी उत्पन्न करने की कोशिश भी की। जबकि इन दिनों दिसंबर में होने वाले कन्वोकेशन की तैयारी चल रही है। दूसरी ओर छात्रों को यह बताया जा चुका है कि शासन के निर्देश के अनुपालन में पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था पिछले बीस सालों से बंद है। बावजूद आंदोलनकारी छात्र मान नहीं रहे हैं। ऐसे में छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष सहित अन्य छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।