श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की वार्षिक योजना बैठक अन्य धर्मालयों को भी मुक्त कराने के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी


वाराणसी (ब्यूरो)श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की वार्षिक योजना बैठक विचार संवाद का आयोजन कैंट स्थित होटल में किया गया। सभी के सहमति से प्रस्ताव पास हुआ कि काशी के अन्य धर्मालयों को भी मुक्त कराने के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक का हनन हो रहा है। सभी लोगों को एकजुट होकर जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए.

पंचकोशी की पवित्रता बहाल

पंचकोशी सीमा के अंदर की पवित्रता को पुन बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए न्यास द्वारा उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार को ज्ञापन देने, न्यायालय में वाद दाखिल करने तथा सामाजिक जन जागरण के लिए प्रयास किया जाएगा। न्यास के उपाध्यक्ष मनोज मधेशिया ने सभी को तन मन और धन से न्यास के सहयोग में जुट जाने के लिए आहवान किया जिससे हिंदू जनमानस में धार्मिक सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने में तेजी लाई जा सके.

विस्तार से प्रकाश डाला

लीगल सेल की समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, महेश पांडेय तथा सुनील मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, महेश पांडेय, सुनील मिश्रा ने भी न्यास के माध्यम से सभी वैधानिक कानूनी कार्यवाहियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। न्यास के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर इसमें आगे आना चाहिए.

व्यक्त किए विचार

व्यवस्थापक प्रशांत अग्रवाल ने न्यास को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने पर अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद रस्तोगी, लालबाबू जायसवाल, न्यास के कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव अनुराग त्रिवेदी, बांकेलाल, अध्यक्ष आरके अग्रवाल, महेश पांडे, दीपक सिंह, पवन पाठक, सत्यप्रकाश आर्य, विनोद यादव, मोनू गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजकुमार पटेल मौजूद थे.

Posted By: Inextlive