Varanasi news: हे अन्नपूर्णा मईया, ले ले बलईयां
वाराणसी (ब्यूरो)। भक्तों में माता अन्नपूर्णा को लेकर बहुत श्रद्धा है, तभी तो धनतेरस के दूसरे दिन भी अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिली। माता की एक झलक पाने को भक्त शुक्रवार की रात से ही लाइन में लग गए थे। लाइन में लगे भक्त माता के जयकारे लगाते रहे। शनिवार को स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के दर्शन पाने को भक्त दिल्ली, तमिलनाडू समेत अन्य शहरों से आए थे। कई भक्त तो ऐसे भी थे जो लगातार 50 वर्षों से स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन करने आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बूढ़े सभी शनिवार को लाइन में लगे हुए दिखे.
50 वर्षों से कर रहे दर्शन
स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा को लेकर भक्तों में इतनी श्रद्धा है कि कई भक्त 50 सालों से लगातार दिवाली के समय माता के दर्शन को आ रहे हैं। लाइन में लगी उषा ने बताया वह दिल्ली में रहती हैं और वह बचपन से माता का दर्शन करने आ रही हैं। वहीं तमिलनाडू से संता सिर्फ माता के दर्शन करने आई हैं। उनको माता के हर साल धनतेरस में दर्शन करते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। माता के दर्शन को लाइन में लगे लोग कहते हैं कि इस भीड़ में ही सबसे ज्यादा शांति मिलती है। माता अन्नपूर्णा के दर्शन मात्र से ही भक्तों को कभी अन्न की कमी नहीं होती है और उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहती हैै.