आठ ट्रक नारियल और तीन लाख चुनरी से होगा मां का श्रंृगार
वाराणसी (ब्यूरो)। नवरात्र रविवार यानी आज से शुरू हो गया है। ऐसे में चुनरी और नारियल की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस बार माता के श्रंृगार के लिए आठ ट्रक नारियल और तीन लाख चुनरी मार्केट में पहुंची है। वहीं भारी डिमांड के कारण मार्केट में पूजन सामग्री के दाम तेजी से बढ़ गए हैं। इस कारण भक्तों को दोगुने दामों पर पूजन सामग्री को खरीदना पड़ रहा है। शनिवार को शहरभर में लोगों ने खूब खरीदारी की। इस कारण विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति भी रही.
मंदिरों में उमड़ती है भीड़
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों पर भीड़ को देखते हुए जमकर तैयारी चल रही है। मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री दुकानें भी सज गई हैैं। फूल-माला, नारियल और अन्य पूजा की सामग्री सजा दी गई हैैं। महंगाई के कारण इस बार श्रद्धालुओं को अधिक खर्च करके मां की चुनरी और नारियल लेना होगा। वहीं माला का भी दाम तेजी से बढ़ गए हैैं.
चुनरी का दाम हुआ दोगुना
पूजा सामग्री शॉप के मालिक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता कहते हैं कि इस बार लोगों की डिमांड को देखते हुए आठ ट्रक नारियल और तीन लाख चुनरी मार्केट में बिक्री के लिए आई हैै। नवरात्र में चुनरी की भारी डिमांड के कारण 5 रुपये की आधे मीटर की चुनरी मार्केट में 30 रुपये की मिल रही है और चार मीटर की चुनरी के दाम 300 से सीधा 450 तक कर दिए गए हैैं। इसकी वजह बताते हुए राजेन्द्र कहते हैैं कि चुनरी उनको होलसेल में महंगे दामों पर मिल रही हैैं जिस कारण दुकानदारों को भी महंगे दाम पर चुनरी को खरीदना पड़ रहा हैै.
नारियल के भी बढ़े दाम
सिर्फ चुनरी ही नहीं नारियल के भी दाम लगभग दोगुने हो गए हंै। माता को चढ़ाने के लिए 25 रुपये में मिलने वाले नारियल के दाम बढ़कर 60 रुपये हो गए हैैं। नवरात्र में हर बार पूजा की सामग्री के दाम बढऩे की वजह बताते हुए नारियल व्यापारी सत्य प्रकाश उपाध्याय कहते हैं कि नवरात्र के समय नारियल की डिमांड भी बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में नारियल मंडी में उतने ही ट्रक आ रहे होते हैं जितने कि पहले आ रहे थे। डिमांड ज्यादा और नारियल के ट्रक उतने ही आने के कारण नारियल के दाम बढ़ा दिए जाते हैैं.
माला का दाम तिगुना
बात करें फूल-माला के दाम की तो हडहुल फूल का 9 फीट का माला, जो 10 दिन पहले 10 रुपये का मिल रहा था अब उसकी कीमत 30 रुपये तक कर दी गई है। दाम बढऩे के बाद भी बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। मार्केट में पूजा सामग्री को खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही हैैं.