क्रिसमस को लेकर बनारस के सभी चर्च सजकर तैयार सीएनआई चर्च में यूनाइटेड कैंडल लाइट कैरल सर्विस कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न


वाराणसी (ब्यूरो)क्रिसमस की तैयारी हर जगह शुरू हो गई है। मसीह समाज के लोग अपने घरों को जहां सजाने में लगे हुए हैैं, वहीं चर्च भी सजकर पूरी तरह से तैयार है। लाइटों से सजे गिरजाघरों की रौनक देखते ही बनती है। सभी लोग चर्च की रौनक देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान चर्च में कई तरह के आयोजन भी रखे जा रहे हंै। रविवार को सीएनआई तेलियाबाग चर्च में शाम 3 बजे से कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ, जोकि देर रात तक चलता रहा। मौका था यूनाइटेड कैंडल लाइट कैरल सर्विस के कार्यक्रम का। धूमधाम से सभी ईसाई समूह के लोगों ने मिल-जुलकर मनाया। इसमें लगभग 20 चर्चों व सेवाओं के प्रतिभागियों ने अपने गीतों, समूह गीतों आदि के साथ एक से बढ़कर एक परफॉर्म दी.

लगाए गए स्टॉल

कार्यक्रम में विशेष आराधना के दौरान विभिन्न व्यंजनों बिरयानी, कबाब, कॉफी, केक, कुकीज़, हॉट चॉकलेट, मोमो, डेकोरेशन के सामग्री, सुगंधित कैंडल, ऊनी कपड़ों आदि स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने संगीत के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। इन सभी स्टॉल पर लोगों की भीड़ खूब उमड़ी। सभी नें खाने का तो लुफ्त उठाया ही, साथ ही अपने लिए ऊनी वस्त्रों की भी खरीदारी की। पार्टी में लोगों ने खूब एन्जॉय किया। इसमें 30 अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हुए और बनारस के 20 से भी ज्यादा चर्च के लोगों की उपस्थिति रही।

यीशु की प्रार्थना

रविवार को हुए इस यूनाइटेड कैंडल लाइट कैरल सर्विस के कार्यक्रम में मसीह समाज के लोगों ने कहा कि इस दिन हम सभी लोग मिलकर यीशु की प्रार्थना करते हैं और सभी साथ मिलकर उनके भजन इत्यादि गाते हैं। यीशु के स्वागत में हम किसी प्रकार की कमी नहीं रखते हैं। इस दौरान मसीह धर्म के लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

Posted By: Inextlive