बॉडी रखना है फिट तो आइए 'अखाड़ा जिम'
-शिवपुर स्थित गिलट बाजार में अखाड़ा जिम का बालीवुड एक्टर व एक्ट्रेस ने किया शुभारंभ
-जेंट्स और लेडीज एक साथ अपने सेहत को रख सकते हैं फिटभागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने सेहत का ध्यान रख सके। यदि ध्यान देना भी चाहता है तो एयर पॉल्यूशन उनके कदम को रोक देता है। इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शहर वासियों को 'अखाड़ा जिम' के तौर पर सौगात दी गई है। जहां जेंट्स और लेडीज एक साथ अपने सेहत को फिट रख सकते हैं। शनिवार को शिवपुर, गिलट बाजार के आईसीआईसीआई बैंक बिल्डिंग में अखाड़ा जिम का इनॉगरेशन बालीवुड के फेमस एक्टर राहुल देव व एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने किया। बनारस में पहली बार आए राहुल देव व मुग्धा गोडसे ने जिम में हल्की कसरत कर खूबियां परखीं। जिम से होने वाले लाभ को राहुल देव ने मीडिया से बखूबी शेयर किया। बोले कि यदि आप डेली व्यायाम करते हैं तो समझिए कि बीमारियां आपको छू भी नहीं पाएंगी। दोनों एक्टर व एक्ट्रेस ने अखाड़ा नाम को काफी सराहा। इस दौरान गेस्ट्स को बुके व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
मिल रहा है स्पेशल ऑफरदेशी नाम मगर हाईटेक टेक्निक से संचालित अखाड़ा जिम के फाउंडर व डायरेक्टर प्रशांत कुमार सिंह व मोनिका सारस्वत पांडेय ने बताया कि जिम को हाईटेक बनाया गया है। एक से बढ़कर एक मशीनों के जरिये फिटनेस ट्रेनर आपकी बॉडी को तंदरुस्त बनाएंगे। जिम के अंदर मेटाबोलिक कंडीशनिंग, कोर ट्रेनिंग, एरोबिक्स, किक बॉक्सिंग, वेट लॉस व जुम्बा आदि प्रकार के फिटनेस प्लान तैयार किए गए हैं। फिटनेस के साथ-साथ जिम में डायटिशियन भी होंगे। डायरेक्टर ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए जिम में स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफिसर्स, डॉक्टर्स, लायर्स, बनारस क्लब के मेम्बर्स को स्पेशल छूट दी जा रही है। इनॉगरेशन पर फिटनेस ट्रेनर अमित पांडेय, डॉ। एसजी सिंह, डॉ। राममूर्ति सिंह, गीता सुब्रहमण्यम आदि ने शुभकामनाएं दीं।