शहर की नई सरकार के गठन के बाद अब खुलेंगे विकास के द्वार आचार संहिता लगने के कारण सारे कार्यों पर लग गई थी रोक सोमवार को कार्यालय में बैठते ही शुरू होगा नए कार्यों के अप्रूवल का दौर

वाराणसी (ब्यूरो)शुक्रवार को शहर की नई सरकार का गठन हो गया है। विधि विधान सहित शहर के जिम्मेदारों ने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए हर प्रकार की कसमें खा ली और वादे निभाने के लिए गंगा जल के साथ शपथ भी ले ली। ऐसे में चुनावी अभियान को धार देने और उसको पूरा करने के लिए समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शहर के समस्त विकास कार्य लगभग एक माह से रूके हुए थे। ऐसे में बताया जा रहा है कि शहर के विकास में बाधक बने मेजर के साथ ही 125 माइनर प्रोजेक्ट के कार्य को करवाया जाएगा, जिससे शहर को विकास की रफ्तार को बढ़ावा दिया जा सके.

सदन में पास होगा जोन विकेंद्रीकरण

नगर निगम के सीमा विस्तार के बाद आम लोगों की सहूलियतों और ध्यान को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम के द्वारा जोन विकेंद्रीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरायुक्त के द्वारा प्रोजेक्ट पर कार्य कर लिया गया है। सदन की पहली बैठक में ही इसे ध्वनिमत के साथ मेयर के सामने रखा जायेगा और इसे बहुमत के साथ एक साथ पारित करा लिया जायेगा। इसमें बताया गया है कि बनारस को अब 8 जोन में विभाजित किया जायेगा। जिसमें भेलूपुर, दशाश्वमेध, सारनाथ, कोतवाली, आदमपुर, मंडुआडीह, सारनाथ, रामनगर होंगे.

पारित कराएंगे लाइसेंस और घाट सौंदर्यीकरण का वर्क

जी 20 को ध्यान में रखकर बनारस में देश विदेश के समस्त नागरिकों का आगमन हो रहा है। ऐसे में नगर निगम की तरफ से घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए नये तरीके से प्लानिंग की गई है। जिसमें समस्त घाटों को हाईटेक बनाने के साथ और ज्यादा व्यवस्थाएं देने की प्लानिंग है। इसमें विभाग की तरफ से घाटों पर लाइटिंग के साथ ही महिला ड्रेसिंग चेजिंग रूम बनाये जाने की कवायद है, जिसके लिए विभाग की तरफ से कार्यवाही की जा रही है.

अब डिजीटल होंगे विज्ञापन

अब तक शहर की समस्त सीमाओं के अंतर्गत फ्लैक्स और होर्डिंग के साथ बैनर के द्वारा विज्ञापन किया जा रहा था। विज्ञापन में जारी अनियमितता और अन्य प्रकार के टैक्स चोरी के खेल के कारण अब इसको सुधार करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें नगर निगम की तरफ से प्लानिंग की जा रही है कि अब शहर के अंदर डिजीटली विज्ञापन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नौका से लेकर रेस्टोरेंट होते हुए बार के लिए लाइसेंस की व्यवस्था के लिए अब आनलाइन व्यवस्था की जा रही है जिससे लोगों को आनलाइन लाइसेंस मिलने में आसानी हो जायेगी.

पास होगा बजट, होंगे 125 वर्क

आचार संहिता के कारण नगर निगम के समस्त प्रकार के बजट के आंवटन में रोक लग गई थी, जिसके बाद समस्त प्रकार के विकास कार्यों में भी रोक लग गई थी। बताया जा रहा है कि सदन की शुरुआत होते ही सबसे पहले नगर निगम निधि के साथ सामान्य विभाग के बजट से पास कराया जायेगा जिससे शहर के अंदर समस्त प्रकार के विकास कार्यो का अमली जामा पहनाया जा सके। बताया जा रहा है कि इस दौरान नगर निगम की तरफ से पांचों जोन के सापेक्ष गली पिट से लेकर कूड़ा डम्पिंग यार्ड, स्ट्रीट लाइट, इंटरलाकिंग,के साथ चौका पत्थर के कार्य को करवाया जायेगा.

एक नजर जोनवार कार्यों के विवरण पर

जोन-स्ट्रीट लाइट-चौका पत्थर-इंटरलाकिंग-गली पिट का निर्माण-पार्क सौंदर्यीकरण

आदमपुर-06-03-05-07-04

भेलूपुर-03-06-07-04-05

कोतवाली-07-03-06-05-04

वरुणापार-02-08-03-08-04

दशाश्वमेध-06-05-06-06-02

कुल योग-125

हमारी प्राथमिकता है और रहेगी कि काशी के विकास और सौंदर्यीकरण में आने वाली समस्त प्रकार की अड़चनों को फौरिया तौर पर दूर कराते हुए शहर में स्वच्छता के साथ ही विकास को रफ्तार दिया जाए, ताकि काशी की वैश्विक फलक पर एक अलग पहचान बने.

अशोक तिवारी, महापौर

Posted By: Inextlive