शहर में नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद मुबारकवाद देने के लिए उमड़ी भीड़ सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मस्जिदों में नमाज कब्रगाहों पर लगाई हाजिरी


वाराणसी (ब्यूरो)दुनिया में मुकद्दस रमजान का 30वां रोजा मुकम्मल करने के बाद बृहस्पतिवार को बनारस के मुसलमानों ने ईद की खुशियां मनाई। यूं तो खुशियों का आगाज ईद के चांद के दीदार के साथ ही हो गया था, मगर ईद का जश्न ईदुल फित्र की नमाज अदा करने के बाद अपने शबाब पर पहुंच गया। मज़हबी शहर वाराणसी में तो ईद का रंग अन्य शहरों से जुदा था। यहां सभी मजहब के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर एक साथ ईद का जश्न मनाया। ईद पर सेवइयों की मिठास ने हर एक को अपने आगोश में ले लिया। ईद की नमाज अदा कर लौटे लोगों ने दूसरे वर्ग के लोगों को ईद की दावत दी। मुस्लिम घरों में दावतों का शुरू हुआ सिलसिला देर रात तक चला। हिंदू-मुस्लिम ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

500 मस्जिदों में मांगी दुआ

शहर में दर्जन भर ईदगाह और 500 से ज्यादा मस्जिदों में रोजेदारों ने रब के सामने जहां सिर झुकाया, वहीं अपनी रोजी-रोटी, देश की तरक्की और अमन के लिए दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिद टकटकपुर में ईद की नमाज से पहले इमाम मौलाना अजह्यल कादरी ने तकरीर करते हुए नमाजियों के दिलों को झकझोर दिया। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का सैलाब नमाज अदा करने उमड़ा हुआ था। सुबह 6.30 से 10.30 बजे के बीच ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की। मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास मेले जैसा माहौल दिखा.

बड़ों ने छोटों को ईदी दिया

नमाज पूरी होते ही एक-दूसरे से गले मिलकर सभी ने ईद की मुबारकबाद दी। बड़ों ने छोटों को ईदी दिया तो वे चहक उठे। मस्जिद लाट सरैया में मौलाना जियार्रहमान ने नमाज अदा करायी तो ज्ञानवापी में मौलाना अब्दुल आखिरखानकाह शक्कर तालाब में मुफ्ती- ए-बनारस अहले सुन्नत मौलाना मोइनुद्दीन अहमद फारुकी प्यारे मियां, ईदगाह विद्यापीठ में मुफ्ती शमीम, मस्जिद टकटकपुर में मौलाना अजहरुल कादरी, मस्जिद उल्फत बीबी में मौलाना कारी साकिब, मस्जिद खाकी शाह में मौलाना मुनीर, जामा मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में मौलाना शमशुद्दीन साहब ने नमाज अदा करायी। खोजित कुआं में मौलाना वकील अहमद मिस्बाही, मस्जिद सुल्तानिया में अब्दुल्लाहसऊद अत्तारी, मदनपुरा अल्लू की मस्जिद में मौलाना शकील, ऊंची मस्जिद में मौलाना एहसन कमाल, होमन की मस्जिद में कारी फराज अहमद, मस्जिद बरतला में अयाज महमूद व हाफिज मो। ताहरि ने मस्जिद याकूब शहीद में नमाज अदा करायी। मस्जिद छित्तनपुरा इमलिया तले, मस्जिद नूरैन समेत शहर और आसपास की मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई.

7 बजे नमाज आरंभ

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि मस्जिदों में 7 बजे से ही नमाज आरंभ हो गई थी। लोगों ने अपने-अपने इमाम के पीछे नमाज अदा की साथ देश और दुनिया की शांति के लिए दुआएं भी मांगी.

कब्रगाहों पर लगाई हाजिरी

ईद की नमाज के बाद लोगों ने शहर के कब्रिस्तानों में जाकर वलियों, बुजुर्गों व अपने पुरखों के दर पर हाजिरी लगाई और फातेहा पढ़ा। टकटकपुर, हुकुलगंज, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, बजरडीहा, जलालीपुरा, भवनिया कब्रिस्तान, पंजाबी शाह बाबा गौरीगंज, फातमान आदि पर हाजिरी लगाई गई। हजरत बाबा लाटशाही बाबा, चंदन शहीद, हजरत याकूब शहीद, बहादुर शहीद, सरदार शाह बाबा आदि पर भी अकीतदमंद जुटे.

Posted By: Inextlive