Varanasi news: तिब्बती यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
वाराणसी (ब्यूरो)। इंटर का रिजल्ट आने के बाद अब एडमिशन का दौर शुरू हो रहा है। बनारस के अलग-अलग कॉलेजेस में एडमिशन फार्म आने लगे है। इसी क्रम में केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए, बीएड, पीजी और पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा और आचार्य समेत कुल 16 कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 23 जून को दो शिफ्ट में एंट्रेंस एग्जाम होंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट आउट किया जा सकता है। इसे 10 जून की शाम 5 बजे तक भरकर सारनाथ स्थित सेंटर पर भेज देना होगा। नेपाल समेत देश भर के कुल 7 सेंटरों पर इसका एग्जाम होगा। एडमिशन फॉर्म भरकर सारनाथ स्थित मुख्यालय में भेजने का लास्ट डेट 10 जून को शाम 5 बजे तक है। 15 जून को एडमिट कार्ड आउट होगा। वहीं 23 जून को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी। 28 जून को रिजल्ट आएगा। 1 से 3 जुलाई के बीच काउंसिलिंग कराई जाएगी। एंट्रेंस में क्वालिफाई करने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 प्रतिशत अंक और ओवरऑल 40 परसेंट स्कोर होना ही चाहिए.
इन 16 कोर्सेज में कर सकते हैं अप्लाई
बुद्धिस्ट फिलॉसफी में पूर्व मध्यमा, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, ट्रेडिशनल फाइन आर्ट्स में उत्तर मध्यमा, भूत ज्योतिष में उत्तर मध्यमा, 4 साल का इंटीग्रेटेड बीए, बीएड, बुद्धिस्ट फिलॉसफी में शास्त्री बुद्ध दर्शन, बोन फिलॉसफी में शास्त्री बोन दर्शन, भूत ज्योतिष में शास्त्री, बुद्ध दर्शन में आचार्य, बोन दर्शन में आचार्य, हिंदी लिट्रेचर में आचार्य तिब्बतियन, हिस्ट्री एंड कल्चर में आचार्य तिब्बती, भूत ज्योतिष में आचार्य कोर्स के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 47 सीटें पूर्व मध्यमा कोर्स में आई हैं.