30 हजार नेवर पेड उपभोक्ताओं पर एक्शन
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर के बिजली ïिवभाग ने अपने रेवेन्यू लास को पूरा करने के लिए अब शहर के नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। विभाग का कहना है कि उसकी तरफ से शहर के अंदर के सभी नेवर पेड उपभोक्ताओं का चिन्हाकन करते हुए सबसे पहले नोटिस दी गई। इसके बाद जबाब नहीं मिलने पर डिवीजन वार उन पर एक्शन लिया जा रहा है। विभाग का कहना है कि उसके सभी कंज्यूमरो में करीब 36 हजार से ज्यादा नेवर पेड के कस्टमर हैं, जिनको चिन्हाकन करते हुए दो माह के अंदर 30 हजार से अधिक नेवर पेड उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई.
3 करोड़ का हो रहा था घाटाशहर के अंदर 36 हजार से ज्यादा नेवर पेड उपभोक्ताओं का डाटा निकालने के बाद ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनकी वजह से विभाग को करीब तीन साल से तीन करोड़ से अधिक का घाटा हो रहा था। विभाग का कहना था कि ऐसे कंज्यूमर की वजह से विभाग का पैसा पूरी तरीके से ब्लाक हो गया था। अब उनके ऊपर कारवाई करके 2 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी कर ली गई है.
मध्य फरवरी तक अभियानबिजली ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ अभी भी सर्च अभियान जारी है और शहर के अंदर 10 फरवरी तक जीरो नेवर पेड उपभोक्ता का रिकार्ड हासिल करना है। विभाग का यह भी कहना है कि ऐसे भी लोगों का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने अब बनारस शहर को छोड़ दिया है। ऐसे उपभोक्ताओं की डिटेल लेते हुए उनके करेंट पते पर नोटिस और बिल को भेजा जा रहा है। इसके बाद उनसे वसूली की कार्रवाई वहीं से की जायेगी.
15 फरवरी से शुरू होगा कटिया पकड़ो अभियान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 10 फरवरी तक नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ सफलता हासिल करने के पश्चात 15 फरवरी से शहर के भीड़भाड़ और व्यस्तम इलाको में कटिया पकड़ो अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा एक्सईएन, जेई और एसडीओ को अलर्ट कर दिया गया है कि वे सभी अपने अपने एरिया का चिन्हाकन कर लें। इसके पश्चात अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा कटिया जलाओ उपभोक्ताओं को पकड़ते हुए उनकी बत्ती को गुल करें। इसके साथ विभाग को भारी मात्रा में रेवेन्यू को देने का प्रयास करें. 18 जेई, 9 एसडीओ की टीम करेंगी सर्च अभियानविभाग का दावा है कि नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाने में 18 जेई और 9 एसडीओ की टीम ने एक साथ वर्क किया था और दो महीने के अंतराल पर बड़ी सफलता हासिल की। एक बार फिर से विभाग के अधिकारियों ने इन्हीं पर भरोसा जताते हुए कटिया पकड़ो अभियान के लिए भी चयन किया है। इनकी तरफ से 15 फरवरी से शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में कटिया बेस्ड उपभोक्ताओं की धरपकड़ की जायेगी.
नेवर पेड उपभोक्ताओं के आंकड़े सर्किल-कुल नेवर पेड उपभोक्ता-शेष उपभोक्ता प्रथम-16500-3600 द्वितीय-19600-5500 ग्रामीण-14800-4800 नेवर पेड कस्टमर की वजह से विभाग को रेवेन्यू लास हो रहा था। उनके खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही विभाग के द्वारा कटियामारों के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया जायेगा. अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम