निर्वाचन कार्यों में लापरवाही करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मजबूत टीम भावना से कार्य करें


वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को एडिशनल सीपी एस चन्नप्पा की मौजूदगी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी जितनी ईमानदारी और मेहनत से बूथों की वल्नरेबलिटी मैपिंग की जाएगी चुनाव के समय उतना ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से हम लोग निर्वाचन सम्पन्न करा सकेंगे.

संतोषजनक परिणाम नहीं मिले

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों से उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वल्नरेबल मैपिंग की समीक्षा की गयी, जिसमें संतोषजनक परिणाम नहीं मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया किया कि वल्नरेबल मैपिंग किस प्रकार से किया जाये कि सही जानकारी मिले। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से ज्यादा और 10 प्रतिशत से कम वोट पड़े या एक ही पार्टी को 75 प्रतिशत वोट मिले तो भी वल्नरेबल माना जाता है। वल्नरेबलिटी के कारकों/व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिये जाने का निर्देश देते हुए संबंधित क्षेत्र का कोई न कोई उपयुक्त मोबाइल नम्बर भी प्राप्त करने को कहा।

कार्यों में लापरवाही की तो एफआईआर

डीएम ने निर्देशित किया कि बगैर सूचना के समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पाए जाने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी व अन्य, जिसने भी निर्वाचन कार्यों में लापरवाही की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का रूट चार्ट तैयार करायें और समस्त बूथों पर एएमएफ की जांच भी कर लें। एडीशनल सीपी एस चन्नप्पा ने सभी डीसीपी को निर्देशित किया कि वल्नरेबल बूथों की ठीक ढंग से मैपिंग सभी एसीपी के द्वारा कराकर कल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने चुनाव में टीम वर्क से कार्य करने के निर्देश दिए.

Posted By: Inextlive