अब तो चेत जाइये साहब!
Road पर था अंधेरा पंचक्रोशी के रहने वाले दिनेश मंगलवार की शाम अपनी स्पेलेंडर से घर लौट रहे थे। इस दौरान महावीर मंदिर के पास पड़ोसन आरती अपने दो बच्चों राजा (13) व लक्ष्मण (10) संग मिली। बिजली गुल होने और आरती को बच्चों संग अकेला देख मानवता के नाते दिनेश ने उसे घर छोडऩे को कहा। इस पर पड़ोसन बच्चों को लेकर दिनेश की बाइक पर सवार हो गई। आरती बेटे राजा को लेकर पीछे बैठी जबकि लक्ष्मण आगे बाइक की टंकी पर बैठ गया। बिजली कटी होने के कारण रोड पर अंधेरा था। इसी दौरान टकटकपुर गैस गोदाम के पास हादसा हो गया.
बुरी तरह डैमेज हो गई bikeबाइक का चक्का खुले मैनहोल में फंसते ही गाड़ी अनबैलेंस हो गई तथा दिनेश, आरती और दोनों बच्चे राजा और लक्ष्मण दूर फेंका गए। हादसे में बाइक भी बुरी तरह से डैमेज हो गई। इस दौरान रोड से गुजर रहे दो युवकों ने सभी घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां राजा की हालत गंभीर बनी हुई है।