कौमी एकता दल से समर्थन नहीं लेगी आप
-आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया व संजय सिंह ने कौएद के किसी भी नेता से समर्थन के बाबत बातचीत से किया इनकार
-कहा, पार्टी बनारस में लोकल मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव, रिवर, वीवर और सीवर का मसला होगा अहम VARANASI: कौमी एकता दल के मुस्लिम वोटों को रोकने के कथित प्रयास को आम आदमी पार्टी की ओर से जोरदार झटका मिला है। पार्टी के सीनियर लीडर्स संजय सिंह व मनीष सिसौदिया ने कौमी एकता दल से किसी भी तरह का समर्थन लेने या देने से इनकार किया है। पार्टी के दोनों लीडर्स रविवार को मीडिया से मुखातिब थे। किसी नेता से नहीं हुई बातमीडिया से बातचीत में आप के नेताओं ने कहा कि समर्थन के मुद्दे पर उनकी पार्टी और कौमी एकता दल के किसी भी नेता से बातचीत नहंी हुई है। समर्थन लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर ही चुनाव लड़ेंगे। बनारस का रिवर, सीवर और वीवर का मुद्दा हमारे लिए अहम है। पार्टी का मेनीफेस्टो भी पब्लिक की राय से तैयार किया जायेगा।
'वाइफ' के सवाल पर नो कमेंटआप के नेताओं ने मोदी की वाइफ को लेकर चल रही चर्चाओं पर कुछ भी बोलने से इनकार किया। कहा कि यह उनका निजी मामला है। किसी के निजी मामलों में दखलंदाजी पार्टी अपनी नीतियों के खिलाफ मानती है। हमारा मुद्दा लोगों से जुड़ा है और यही खास है। अमित शाह, मुलायम सिंह यादव व आजम खां के हालिया बयानों के बाबत पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उनकी सोच को दर्शाते हैं। जैसी इनकी सोच है वैसी ही इनके पार्टी की सोच होगी। अरविंद केजरीवाल पर बार बार हमले के बाबत उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की घबराहट को दर्शाता है। उन्हें न तो अंडे का डर है और न ही डंडे का।
मुआवजे की रखी मांग आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह सेवापुरी विधानसभा के जयपुर गांव में गये। वहां उन्होंने हाई टेंशन वायर टूटने से घायल हुए लोगों से बातचीत की। उन्होंने इनके लिए सरकार ने मुआवजे की भी मांग की है। बताते चलें कि बीते शनिवार को जयपुर गांव में हाई टेंशन तार के टूट कर गिर जाने से करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये थे और पचास से अधिक घरों में हाई वोल्टेज के चलते भारी लॉस हुआ था। ख्क् से ख्ब् के बीच होगा नॉमिनेशनआप के लीडर्स ने अरविंद केजरीवाल के बनारस शेड्यूल को भी मीडिया के सामने रखा। बताया कि क्भ् अप्रैल को केजरीवाल बनारस आएंगे। उसी दिन शाम चार बजे वह कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में जनता से संवाद करेंगे। नॉमिनेशन के लिए ख्क् से ख्ब् के बीच की डेट निर्धारित की गयी है। फाइनल डेट जल्द घोषित कर दी जायेगी।