Varanasi news: काशी पर कलंक, घाट पर विवाहिता से बदसलूकी
वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा घाट पर महिला संग बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो होली के दिन मणिकर्णिका घाट का बताया जा रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि एक विवाहिता अपने पति के साथ घाट से गुजर रही है। घाट पर जमा युवकों का झुंड पर उस पर रंग व पानी डालता है और अशोभनीय टिप्पणी करते हैं.
विवाद का प्रयास
विवाहिता व उसके पति के विरोध करने पर युवक झगड़ा करने पर उतर आते हैं। विवाद बचाने के लिए विवाहिता जबरन अपने पति को वहां से लेकर जाती है। छेडख़ानी का मामला कुछ दिनों पहले प्रभू घाट पर भी सामने आया था। घाट पर नशा कर रहे युवक उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। विरोध करने पर गुब्बारा फेंकने लगे। इसकी शिकायत युवती ने अस्सी पुलिस चौकी पर की थी.
आज ये कल हम होंगे
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लिखा गया है 'दूसरे के साथ होता देख जब हम चुप रहते हैं तो अगला नंबर हमारा ही होता है। ये जो हम धर्म और राजनीति के गठजोड़ से आवारा भीड़ बना रहे हैं उसका शिकार सब को बनना हैलिख लीजिए ये बात.
आ रहे रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आवारा भीड़ से खतरे सभी को हैं। दूसरे ने लिखा, 'शर्मनाक घटना। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'होली का नाम लेकर किसी को इस तरह परेशान करना बहुत गलत है.