पूरे जून माह चलेगा अभियान 5.5 करोड़ की वसूली आठ पर एफआइआर बिजली विभाग ने बकायेदारों व बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार से अभियान की शुरुआत की

वाराणसी (ब्यूरो)बिजली विभाग ने बकायेदारों व बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार से अभियान की शुरुआत कर दी। पूरे जून तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन शाम पांच बजे तक वाराणसी जनपद के तीनों सर्किल में 689 लोगों के कनेक्शन काटे गए। भोर में पांच बजे से शाम पांच बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई खोजवां व सरायनंदन में हुई। इन दोनों मोहल्लों में एक्सईएन अविनाश कुमार ने छापेमारी की तो चार लोग कटियामारी और चार लोग मीटर बाइपास करके चोरी करते हुए मिले। इनके खिलाफ भेलूपुर बिजली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी सर्किल प्रथम में बकाये के कारण कुल 175 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। मौके पर तीन करोड़ की राजस्व वसूली की गई। वहीं सर्किल द्वितीय में 214 लोगों के कनेक्शन काटने के साथ ही दो करोड़ की वसूली की गई। ग्रामीण सर्किल के अधीक्षण अभियंता विजय राज ङ्क्षसह ने बताया कि 300 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं और 55 लाख की वसूली की गई है। बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा।

चीफ इंजीनियर का छापा, विजिटर पंजिका बनवाई

वाराणसी जोन के चीफ इंजीनियर अनूप कुमार वर्मा ने मंगलवार को चिरईगांव खंड कार्यालय पर औचक छापेमारी की। इस कार्यालय में विजिटर रजिस्टर नहीं रहने पर चीफ इंजीनियर ने नाराजगी जताई। क्षेत्र में निकले अधिशासी अभियंता और एसडीओ को मौके पर बुलाया और विजिटर रजिस्टर बनवाया। इस केंद्र पर आए 30 उपभोक्ताओं से बारी-बारी मुलाकात करके उनकी समस्याओं का समाधान किया। बाद में वह दांदूपुर पहुंचे जहां उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया था। सर्वर सुस्त गति से चलने के कारण लोगों को पैसों के जमा करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। चीफ इंजीनियर ने पूर्वांचल-डिस्काम में बात तो की लेकिन लखनऊ मुख्य सर्वर से गड़बड़ी होने के कारण समाधान नहीं हो पाया। वहां पहुंचे लोगों ने मीटर रीडर के खिलाफ शिकायत की। बताया कि बिल सही नहीं आता है। उन्होंने मीटर रीडर को फटकार लगाई। कहा कि इसके बाद अब शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

तीन उपकेंद्रों से आज कटौती

लाइन शिङ्क्षफ्टग, पेड़ों की कटाई-छंटाई, पोल रंगाई और विभिन्न अनुरक्षण कार्य के चलते बुधवार को तीन उपकेंद्रों से बिजली कटौती की जाएगी। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा के मुताबिक न्यू दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े भक्तिनगर कालोनी, आवास विकास कालोनी, अकथा, पहडिय़ा, अशोक नगर, अशोक विहार व सारंग तालाब की बिजली सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेगी। सारनाथ में बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा जिसके चलते शक्तिपीठ उपकेंद्र से जुड़े सारनाथ, ऋषिपत्तन रोड, हवेलिया, अशोका मार्ग, सारनाथ चौराहे की बिजली सुबह 11 से एक बजे तक बंद रहेगी। अर्दली बाजार उपकेंद्र से जुड़े नदेसर, ङ्क्षमट हाउस, अंधरापुल, घौंसाबाद, राजाबाजार, अर्दली बाजार की बिजली सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक बंद रहेगी.

Posted By: Inextlive