Varanasi news: टूरिज्म के बढ़ते कदम, 6 माह में आएंगे 7 करोड़ टूरिस्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। धर्मनगरी काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और गंगा आरती देखने को उतावले लोगों की संख्या कम नहीं हो रही। होली से पहले रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ और मसाने की होली खेलने और देखने के लिए उत्सुक भक्तों का रेला लगा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में देश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग बाबा का दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या का इस बार पिछले तीन साल का रिकार्ड टूटने वाला है। जनवरी से लेकर 20 मार्च तक करीब दो करोड़ लोग बाबा का दर्शन करने आ चुके हैं। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि अगले 6 माह में 7 करोड़ लोग और आएंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पर्यटकों के रहने से लेकर बाबा दरबार में उनके सुगम दर्शन-पूजन तक के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.
बाबा दरबार में भी बढ़ेंगी व्यवस्थाएं
पर्यटन विभाग के मुताबिक पिछले साल जहां 8.5 करोड़ पर्यटक बनारस आए थे, वहीं इस बार जिस रफ्तार से पर्यटक आ रहे हैं उसे देखते हुए इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इस बार यह आंकड़ा 12 करोड़ भी जा सकता है। अगले 6 माह में श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को न गर्मी सताएगी और न ही परिसर में पांव जलेंगे। मंदिर परिसर के बाहरी और आंतरिक हिस्से में अस्थायी जर्मन हैंगर लगाए जाएंगे। इससे धूप नहीं लगेगी। इसके अलावा भक्तों के लिए आरओ और वाटर कूलर की संख्या बढ़ाई जाएगी। गंगा द्वार तक पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। होली बाद इन सब व्यवस्थाओं पर काम शुरू हो जाएगा.
टूरिस्ट बंग्लो का होगा विस्तार
लगातार बढ़ते पर्यटकों के चलते बनारस के करीब-करीब सभी होटल, लॉज और धर्मशालाएं फुल चल रही हैं। मई-जून में गर्मी की छुट्टी होने के बाद यहां और भी ज्यादा भीड़ बढ़ेगी। इधर पर्यटन विभाग ने भी अपने स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। डिपार्टमेंट का शहर में दो टूरिज्म बंग्लो है। इन दोनों की कैपिसिटी बढ़ाई जा रही है। कैंट स्थित बंग्लो में 20 रूम और बढ़ाकर 40, जबकि सारनाथ में 10 और रूम बढ़ाकर उसे अपग्रेड किया जा रहा है। मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से भी सिटी में दो आलीशान होटल बनाने को प्रपोजल तैयार किया जा चुका है, ताकि आने वाले दिनों में पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए भटकना न पड़े.
मंदिर क्षेत्र अभी और बड़ा होगा
श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का विस्तार भी जल्द किया जाएगा। इसका खाका नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर गेट नंबर 4 के आसपास के कुछ दुकानदारों से प्रशासन की बात भी हुई है। सहमति के आधार पर जमीन के साथ दुकानें खरीदी जाएंगी, फिर विस्तार की औपचारिकता पूरी होगी। मंदिर के आसपास की सड़कें भी चौड़ी की जाएंगी.
क्या वजह है पर्यटकों के बढऩे की
दरअसल इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से वहां भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां राम लला के दर्शन के बाद श्रद्धालु बनारस पहुंच रहे हैं। अभी तक डायरेक्ट बनारस के लिए ही लोग आ रहे थे, लेकिन अब उनके अलावा अयोध्या से भी श्रद्धालुओं के आने से यह संख्या डबल हो गई है.
अयोध्या से ज्यादा काशी में पर्यटक
पर्यटन विभाग की मानें तो बनारस में जहां पिछले तीन माह में दो करोड़ लोग आए है, वहीं अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिर्फ एक करोड़ लोग ही पहुंचे हैं। इस लिहाज से अभी अयोध्या से कही ज्यादा लोग बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंच रहे हैं.
फरवरी में महाशिवरात्रि से ही पर्यटकों के आने की रफ्तार तेज है। लोग बनारस की हर परंपरा को देखना और जीना चाहते हंै, चाहे वो रंगभरी एकादशी हो या मसाने की होली। अगले 6 माह में आने वाले करोड़ों पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इंतजाम भी किए जा रहे हैं.
आरके रावत, उप निदेशक, पर्यटन विभाग
मई-जून में जहां गर्मी की छुट्टियां हंै, वहीं जुलाई में सावन है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आएंगे। इससे पहले उनके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं। अस्थायी जर्मन हैंगर सहित अन्य व्यवस्था कराए जाने हैं.
कौशल राज शर्मा, कमिश्नर