30 और 31 अगस्त तक रोडवेज बसों में मुफ्त सफर पिछले साल भाई को राखी बांधने के लिए 77 हजार बहनों ने किया था सफर

वाराणसी (ब्यूरो)उत्तम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर भाई द्वारा गिफ्ट देने से पहले सभी बहनों के लिए मुफ्त बस सेवा का उपहार दे दिया है। इस घोषणा के बाद वाराणसी रोडवेज ने सभी बहनों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 48 घंटे तक निशुल्क यात्रा कराएगा। बहनें फ्री यात्रा 29 अगस्त की रात से 31 अगस्त की रात तक कर सकेंगी। इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त के मध्य है। पिछले वर्ष वाराणसी मंडल के रोडवेज बसों से लगभग 77 हजार बहनों ने भाई को राखी बांधने के लिए सफर तय किया था.

48 घंटे की मिलेगी सुविधा

क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 29 अगस्त की मध्यरात्रि 12 से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराएंगी। वाराणसी मंडल के कुल आठ डिपो कैंट, काशी, ग्रामीण, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बिंदनगर, सोनभद्र से 48 घंटों तक अनवरत सेवा उपलब्ध रहेगी.

नहीं होगी किसी प्रकार की असुविधा

क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार मंडल में 512 बसे संचालित होती हैं, जो कई जिलों का एक से ज्यादा बार चक्कर लगाती हैं। इस तरह, बहनों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होंगी। वहीं 48 घंटों तक की निशुल्क सेवा से महिलाएं अगले दिन भी अपने घरों को लौट सकती हैं। गत वर्ष 77 हजार महिलाओं ने योगी सरकार के निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाया था। इस वर्ष अनुमान है कि ये संख्या एक लाख से ज्यादा हो सकती है.

Posted By: Inextlive