रोजाना काशी से अयोध्या 400 यात्री कर रहे सफर एक घंटे पर एसी व 30 मिनट पर साधारण बसें


वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सबसे अधिक उत्साह काशी के लोगों में है। इसी को देखते हुए रोडवेज विभाग की ओर से काशी से अयोध्या रूट पर 15 जनवरी तक 50 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन होगा। 22 जनवरी के बाद सुविधा में और बढ़ोतरी होगी। अयोध्या के लिए जाने वाली रोडवेज की बीएस-6 बसों का और बेड़ा शामिल होगा। रोडवेज बसों के चालक-परिचालक यूनिफॉर्म में दिखेंगे। परिवहन निगम की तरफ से अभी वाराणसी से अयोध्या के लिए हर घंटे एसी और हर आधे घंटे पर सामान्य बस चलेगी। वहीं कैंट रोडवेज से अयोध्या रोजाना 400 यात्री सफर कर रहे हैैं.

12 बसों का हो रहा संचालन

हर घंटे कैंट रोडवेज से अयोध्या के लिए बस जा रही है। दिसंबर के महीने में जहां सिर्फ चार बसें अयोध्या के लिए जाती थी, उसकी संख्या जनवरी में बढ़कर 12 हो गई है। प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में अभी 10 दिन का समय है लेकिन असंख्य लोगों की भीड़ अभी से ही अयोध्या पहुंच रही है। बसें पूरी भरकर जा रही हैं, जिससे और यात्री को बसों में जगह नहीं मिल पा रही है.

400 यात्री रोजाना कर रहे सफर

कैंट रोडवेज से अयोध्या रोजाना 400 यात्री सफर कर रहे हैं। वहीं करीब 31 दिन में काशी से अयोध्या की ओर 12,400 लोगों ने सफर किया है। जैसे-जैसे प्रभु राम के प्राण-प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रभु राम के भक्तों की संख्या भी अयोध्या में बढऩे लगी हैै। अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रही है, जिस कारण वह अयोध्या जाने के लिए बसों का सहारा ले रहे हंै। इससे रोडवेज में भीड़ भी बढ़ गई है। और कई घंटो तक लोग अयोध्या जाने वाली बसों का इंतजार करते रहते हैं.

यात्रियों की संख्या के साथ बढ़ेंगे फेरे

काशी विश्वनाथ धाम को सजाने-संवारने के बाद रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण से उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से एक बार फिर नई फलक पर अग्रसर हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वाराणसी से अयोध्या जाने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बड़ी तादाद में संख्या बढऩे की संभावना है.

ब्रांडिंग की जाएगी

ऐसे में प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ब्रांडिंग की जाएगी। इंटरनेशनल टूरिस्ट देश-प्रदेश और रोडवेज की अच्छी छवि लेकर जाएं, इसके लिए बीएस -6 मानक की नई बसें चलाए जाने की योजना है। वाराणसी से हर आधे घंटे पर सामान्य बस और एक घंटे पर एसी बसों की सुविधा मिलेगी। रोडवेज के सभी बसों में ड्राइवर और कंडक्टर यूनिफॉर्म में रहेंगे.

आसपास के जिलों से भी सीधी बसें

वाराणसी से अयोध्या के लिए अभी 4 से 5 बस चल रही हैं, जो 15 जनवरी तक बढ़कर 50 से अधिक हो जाएगी। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 22 जनवरी के बाद यात्रियों के बढऩे के साथ बसों की संख्या में वृद्धि करते हुए इसे सुचारु रूप से चलाया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी के पास के जिलों से भी सीधे अयोध्या के लिए बस चलाने की योजना है.

अयोध्या के लिए वर्तमान में 12 बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं एक महीने में बारह हजार चार सौ लोगों ने काशी से अयोध्या की यात्रा की हैै.

एके सिंह, एआरएम, सिटी बस

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वाराणसी से अयोध्या जाने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बड़ी तादाद में संख्या बढऩे की संभावना है.

-गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

Posted By: Inextlive