49 कॉलेजेज में बढ़ी 8000 सीट
-काशी विद्यापीठ के छह डिस्ट्रिक्ट में जुड़े 49 नए कॉलेज
-करेंट सेशन से एडमिशन का मिली परमिशन, स्टूडेंट्स को मिला राहत VARANASI महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से ब्9 नए कॉलेज जुड़ गए हैं। यूनिवर्सिटी की मान्यता समिति ने इन कॉलेजेज को संबद्धता भी दे दी है। इतना ही नहीं एग्जिक्यूटिव काउंसिल की स्वीकृति की प्रत्याशा में इन कॉलेजेज को जुलाई से ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने व पठन-पाठन की मंजूरी दे दी है। ऐसे में छह डिस्ट्रिक्ट के एफिलिएटेड कॉलेजेज में करीब आठ हजार सीटें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के इच्छुक हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिलनी तय है। अब ब्क्8 कॉलेजयूनिवर्सिटी से जुड़े नए कॉलेजेज को बीए, बीकाम, बीएड, बीसीए, बीएड, लॉ सहित अन्य कोर्सेस को संचालित करने का परमिशन मिला है। इन कॉलेजेज को बीए में करीब ब्ख्0 सीट, बीकॉम में ख्ब्0, बीबीए में म्0, बीसीए में म्0, बीएड में भ्0 से लेकर क्00 सीटों पर एडमिशन लेने की अनुमति दी गई है। दूसरी ओर ब्9 नए कॉलेजेज को जुड़ने से विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेजेज की संख्या अब बढ़कर ब्क्8 हो गई है, इसमें सर्वाधिक क्ख्ख् कॉलेज बलिया में हैं।
वाराणसी में पांच नए कॉलेज -माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बड़ागांव- सनबीम वीमेन कॉलेज, वरुणा सिकरौल
-मनवास विजय सिंह महाविद्यालय, शिवपुर - पं। रमाशंकर मिश्र महाविद्यालय, पचरांव -पूर्णोदय महिला महाविद्यालय, बच्छांव डिस्ट्रिक्टवाइज की संख्या वाराणसी : 0भ् चंदौली : क्0 भदोही : 0ख् मीरजापुर : क्0 सोनभद्र : क्क् बलिया : क्क्