एक माह में 445 लोकेशन अतिक्रमण फ्री, जारी रहेगा एक्शन
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर की नगरीय निकाय सीमा के अंतर्गत स्थाई या अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि शहर के प्रत्येक रूट पर अतिक्रमण की विभीषका के कारण लोगों का आवागमन बाधित तो ही रहा है, साथ ही शहर की छवि पूरी तरीके से धूमिल हो रही है। इस बारे में रोजाना की भांति बड़े लेवल पर प्रवर्तन दल और जिला प्रशासन की पुलिस के साथ टीम ने शहर के अंदर सोमवार की सुबह से ही भारी मात्रा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इस बार की कार्रवाई में खास बात यह रही कि अतिक्रमण के खिलाफ युद्ध छेडऩे के बाद सिर्फ प्रवर्तन दल ही नहीं नगर निगम के बड़े अधिकारियों के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा.
एक माह में 445 लोकेशन अतिक्रमण फ्री6 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक शहर के विभिन्न इलाकों के बीच प्रवर्तन दल की टीम ने 445 लोकेशन को अतिक्रमण फ्री किया। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्थाई रूप से बने अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने ध्वस्त किया। इसके साथ ही अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के दौरान टीम ने सैकड़ों ट्रक की कैपसिटी के साथ स्क्रैब को भी कलेक्ट किया.
15 दिनों तक होगा महाअभियान
अतिक्रमण की विभीषका को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी सुमित कुमार का कहना है कि शहर के अंदर पूरे जोर शोर के साथ 15 दिनों के अंदर महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान हर प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस बारे में उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्तियों से जो लोग स्वत: अतिक्रमण को समाप्त कर देते हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होगी अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी. ट्रैफिक का कारण है अतिक्रमण बनारस शहर में रोजना लगने वाले जाम का सबसे बड़ा कारण शहर का स्थाई से लेकर अस्थाई अतिक्रमण है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा आये दिन कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद शहर के जाम की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। जाम की समस्या से जूझ रहे बनारसी और पूर्वांचल के पड़ोसी जिलों से आने वाले लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन की तरफ से अब अतिक्रमण के खिलाफ मिशन मोड में कार्रवाई की जा रही है। मानना है कि कि एक बार शहर की सड़कों को अतिक्रमण की समस्या से मुक्त करा दिया जायेगा तो शायद जाम की समस्या कुछ हद तक समाप्त हो जायेगी.एक माह के अंदर इन लोकेशन पर हुआ एक्शन
डेट-लोकेशन-जुर्माना 6 जनवरी-कबीरचौरा, विश्वेश्वरगंज, प्रहलाद घाट-8100 9 जनवरी-रामनगर, बीएचयू पुलिस चौकी-48500 10 जनवरी-भोजूबीर, पांडेयपुर, पहडिय़ा-5200 11 जनवरी-दुर्गाकुंड, रविदास गेट, चितईपुर-9800 16 जनवरी-प्रहलाद घाट, पीलीकोठी, रामनगर-13400 17 जनवरी-कैंट, लहुराबीर-1300 18 जनवरी-नगवा, सीर गोवर्धन-1600 19 जनवरी-सीरगोवर्धन, पुलिस चौकी बीएचयू-900 20 जनवरी-कबीरचौरा, मणिकर्णिका घाट-31300 21 जनवरी-डाफी, रामकटोरा-25000 23जनवरी-वंृदानगर, कामधेनु अपार्टमेंट-6200 25जनवरी-सोनिया तालाब, बड़ी गैबी-2000 27 जनवरी-रानीपुर, मिंट हाउस-1800 28 जनवरी-बांसफाटक, मछोदरी-33950 29 जनवरी-सिगरा, लहरतारा-1500 30जनवरी-सिगरा, कैंट-1900 31जनवरी-चंदुआ सट्टïी, डाफी-3000 01फरवरी-नई सड़क, सुंदरपुर-8600 02फरवरी-कचहरी, सारनाथ-30500 03 फरवरी-भेलूपुर-3400 04फरवरी-कैंट, पंचकोशी-26700 06 फरवरी-अर्दली बाजार, भोजूबीर तिराहा-16200 अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के प्रवर्तन दल की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के साथ स्मूथ सिस्टम डेवलप करने का प्रयास है. सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, प्रभारी प्रवर्तन दल