अर्जेंट पासपोर्ट के लिए 415 लोग रोजाना कर सकेंगे आवेदन
वाराणसी (ब्यूरो)। पासपोर्ट की इच्छा रखने वाले आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। पासपोर्ट आवेदन करने में आ रही दिक्कत के चलते विभाग ने तत्काल अप्वाइंटमेंट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। इससे 10 जिलों के हजारों आवेदकों को राहत मिलेगी। विदेश मंत्रालय ने कोरोना काल के समय पासपोर्ट कार्यालय में आवेदनों की संख्या को आधा कर दिया था। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद से अप्वाइंटमेंट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत तत्काल श्रेणी के आवेदन को लेकर थी। 10 जिलों के लोगों के लिए अभी तक 250 अप्वाइंटमेंट ही रोजाना खोले जाते हैं.
जल्द मिल रही फार्म जमा करने की डेट
इस श्रेणी में ज्यादा आवेदकों की संख्या होने के कारण आवेदन की तारिख भी लंबी मिल रही। अब इन अप्वाइंटमेंट को दो गुना कर दिया गया है। अब 415 आवेदक रोजाना तत्काल श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। अप्वाइंटमेंट बढऩे के कारण आवेदकों को जल्द फार्म जमा करने की तारिख मिल रही हैं। अप्वाइंटमेंट में बढोतरी होते ही घट गई वेटिंग पासपोर्ट आवेदन करने वालों की संख्या बढऩे के कारण तत्काल श्रेणी में लंबी तारीख मिल रही थी। दस से 12 दिन बाद लोगों को फार्म जमा करने की समय मिल रहा है। अप्वाइंटमेंट बढने के बाद वेटिंग घटकर आधी रह गई। इन दिनों एक दिन बाद फार्म जमा करने की तारीख मिल रही है.
अब नहीं मिलेगी लंबी डेट
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओ पीएसके) पर आवेदन बढ़ा दिए हैं। कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदन करने वालों की संख्या भी कम थी। उसके बाद सभी पीओपीएसके पर अप्वाइंटमेंट की संख्या 40 तक कर दी गई। उसके बाद भी आवेदन करने वालों को काफी लंबी डेट मिल रही है। इसके लिए अप्लाइंटेंट की संख्या को बढ़ा दिया गया है। वाराणसी, आजमगढ़, और मऊ पीओ पीएसके में 50-50 व बाकी बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर पीओपीएसके में 40-40 आवेदन दिए गए हैं.
मिल रहा एक महीने बाद का समय
पासपोर्ट के आवेदन के लिए सामान्य प्रक्रिया में रोजाना 960 आवेदकों को मौका मिलता है। इन दिनों सामान्य प्रक्रिया में आवेदन के लिए 16 अक्टूबर की तारीख मिल रही है। सामान्य प्रक्रिया में पहले 12 सौ आवेदकों को मौका दिया जाता था। अब इनकी संख्या को कम करके 960 तक किया गया है। वहीं तत्काल सेवा में आवेदनों की संख्या को दोगुना करके राहत दी गई है.
तत्काल सेवा में आवेदन करने वालों की संख्या काफी है। इस कारण इस श्रेणी के अप्वाइंटमेंट को बढ़ाया गया है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आवेदन करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। दूरदराज के जिलों के लोगों को वाराणसी आना पड़ता है। ऐसे में वहां भी आवेदनों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे आवेदकों को राहत मिली है.
डीएस रावत, पासपोर्ट अधिकारी