शहर के 400 गंदे प्वाइंट अब नहीं करेंगे मूड खराब
वाराणसी (ब्यूरो)। अपने शहर में ऐसे 400 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) चिह्नित किए हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी मूड खराब हो सकता है तो फिर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम पर क्या असर पड़ेगा। यह ऐसे जीवीपी हैं, जो कूड़ा-कचरा इक_ा होने के मामले में संवेदनशील स्थल माने गए हैं। अब इन जीवीपी की सफाई कर वहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहां गंदगी की जगह हरियाली और खूबसूरती नजर आएगी.
लगातार होगी मॉनिटरिंग2021 के स्वच्छता सर्वे में वाराणसी की रैंकिंग 30वीं थी। 2022 में 2वीं रैंक मिली। इस बार नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता रैंकिंग में उछाल के लिए कई तैयारी की हैं। इसमें जीवीपी प्वाइंट शामिल हैं। पूरे शहर के अंदर ऐसे 400 स्थल मिले हैं। यहां लोग खुले में कूड़ा फेंक जाते हैं। जब वहां खूबसूरती और हरियाली नजर आएगी तो लोग गंदगी करने से बचेंगे। नगर निगम के सफाई, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय लोगों और नए चुने जाने वाले पार्षदों के सहयोग से दस सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी सौंदर्यीकरण के बाद इन प्वाइंट की निगरानी करेंगी, साथ ही लोगो को कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए अवेयर करेंगी।
फिर क्या होगा इन स्थलों परइन प्वाइंट पर सफाई होने के बाद यहां र1तदान शिविर, विशेष मेडिकल कैम्प, सेल्फी प्वाइंट आदि स्थल के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके पश्चात इन प्लेसेज पर लोगों को पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजन की भी छूट दी जाएगी। जिस तरह जी-20 मीटिंग से पूर्व शहर में कई स्थल दर्शनीय बनाए गए थे, उसी तरह यह प्वाइंट भी होंगे.
नहीं दिखना चाहिए कूड़ा नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा हायर की गई कंपनी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने कर्मियों की मदद से निर्धारित तिथि तक शहर के सभी जीवीपी का सौंदर्यीकरण करवा लें। इस तिथि तक कार्य पूर्ण नही होने पर कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। इसी के साथ ही शहर के अंदर कूड़ा कलेक्शन पर भी कंपनी को फोकस करते हुए कार्य करवाना है। कुल मिलाकर शहर में कूड़े-कचरे के ढेर नहीं दिखने चाहिए. इन प्वाइंट पर स्वच्छता सर्वे -घाटो पर साफ-सफाई -घाटों पर चेंजिग रूम की व्यवस्था. -मौजूदा हाल में जीवीपी -डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रोसेस -कूड़ा पृथक्करण प्रोसेस -नाले-नालियों पर जाली की स्थिति -शहर में जलजमाव की कंडीशन -बारिश के पानी की निकासी की स्थिति -यूजर चार्ज कलेक्शन प्रोसेस -सुलभ कॉमप्लेक्स की साफ-सफाई -ग्रीनरी के प्रचुर आयाम -सिटीजन फीडबैकशहर में 400 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स चिह्नित हुए हैं। इन स्थानों पर स्थायी सफाई रखने की व्यवस्था की जा रही है। कच्छे स्थलों पर इंटरलॉकिंग होगी। सौंदर्यीकरण के साथ यहां हरियाली भी दिखेगी। लोग साफ स्थान देखेंगे तो गंदगी डालने से बचेंगे.
-डॉ एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने को कमर कसी गई है। कई अहम काम हो रहे हैं, समस्त जीवीपी का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसी के साथ ही लोगों को खुले में कूड़ा फेकने से रोकने के लिए अवेयर किया जाएगा. -संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम