4 से 5 घंटे कटौती, अब आदत सी हो गई है
वाराणसी (ब्यूरो)। भीषण उमस के साथ चिपचिपाती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले कई दिनों से बारिश न होने से लोग गर्मी के मारे पसीने-पसीने तो ही रहे हैं। जो कसर बची है उसे बिजली विभाग की ओर से पूरी कर दी जा रही है। गर्मी बढऩे के साथ अचानक से लोड बढ़ जाने से बिजली कटौती भी बढ़ गई है। शहर के कई इलाकों में लगातार पावर कट हो रहा है। कहीं दिन भर में 10 बार पावर कट लगा रहा तो कहीं 4 से 5 घंटे तक लगातार बत्ती गुल रह रही है। शनिवार को सुबह से ही कई इलाकों में विद्युत सप्लाई न आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
केबल फॉल्ट से बढ़ रही परेशानीदो दिन पहले लंका के अशोक पुरम कॉलोनी में अंडरग्राउंड केबलिंग में फॉल्ट आने से करीब 12 घंटे तक पावर सप्लाई बाधित रही, जिसके बाद इसे बनाने में विभागीय इंजीनियर्स के पसीने छूट गए। वहीं शुक्रवार की रात महढ़ौली क्षेत्र में बार-बार लाइन ट्रिप करता रहा। इसके चलते करीब 4 से 5 घंटे सप्लाई बाधित रही। यहीं शनिवार को लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क, कमच्छा, सोनारपुरा, अस्सी, भदैनी, सुंदरपुर, पांडेयपुर के अलावा वरुणापार क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में बिजली के आना-जाना का खेल चलता रहा.
जिले में नहीं हो रही बारिश मानसून आने के बाद भी बनारस में बारिश में नहीं हो रही। शनिवार की शाम कुछ देर के लिए बारिश हुई। जिससे लोगों को राहत कम दिक्कतें ज्यादा हुई। क्योंकि बारिश हो जाने के बाद उमस और बढ़ गई। वहीं दिन में लगातार तेज धूप निकलने के कारण भी लोगा परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो अभी अच्छी बारिश होने के आसार नहीं है। बिजली चोरी से बढ़ी ओवरलोडिंग वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो पिछले दिनों बारिश होने के बाद बिजली की मांग में कमी आई थीे, लेकिन बारिश थमने के बाद एक बार फिर यह ग्राफ चढ़ गया है्। पिछले सप्ताह जहां बिजली की सप्लाई 685 मेगावाट हो गई थी, वहीं अब ये 740 हो गई है। अधिकारियों का कहना हैं कि कुछ लोग चोरी की बिजली से अपने एसी चला रहे हैं। जिस वजह से विद्युत सब स्टेशनों पर ओवर लोडिंग की समस्या आ गई है। इसके चलते फॉल्ट की समस्या आ रही है। इन इलाकों की गुल रही बिजलीरोहनियां, नेहिया, इसीपुर, रसूलपुर, कनीयार, राजपुर, अकोड़ा, जल निगम, शूलटंकेश्वर, जक्खनी, पंचकोशी, अटल नगर, मवइया, बरईपुर, नाटी इमली, मलदहिया, संजय गांधी नगर, ढेलवरिया, सिद्धगिरीबाग, मंडुवाडीह, इंग्लिशिया लाइन, परेडकोठी, मलदहिया, रोडवेज, कैंट, पांडेयपुर, नई बस्ती, सारनाथ,अटल नगर, सहित तमाम इलाकों में दिनभर लाइन ट्रिप कर रही है तो वहीं रात के समय भी बत्ती गुल रह रही है।
गर्मी के कारण बिजली की मांग फिर बढ़ गई है। कटौती कहीं नहीं हो रही। ओवरलोडिंग बढऩे से फॉल्ट की समस्या आ रही है। इसलिए पावर कट करना होता है। अंडरग्राउंड केबल में आए फॉल्ट को ठीक करने में काफी समय लगता है. अनूप वर्मा, चीफ इंजीनियर-पीवीवीएनएल