दो महीने के अभियान में 30 परसेंट ने जमा किया गृहकर 70 परसेंट अब भी बकाएदार निगम ने तीन बार भेजा नोटिस अब कुर्की की तैयारी


वाराणसी (ब्यूरो)हाउस टैक्स के मामले में बड़े लापरवाह हैं बनारसी। दो महीने तक चले अभियान के बाद भी अब तक नगर निगम के खजाने में 30 से 35 परसेंट ही टैक्स का कलेक्शन हो पाया है, जबकि गृहकर वसूली के लिए नगर निगम ने तमाम जतन किए। तीन से चार बार नोटिसें जारी की गई। हर वार्डों में जनचौपाल लगाया गया। इसके बाद भी नतीजा संतोषजनक नहीं रहा। निगम के खजाने में अभी तक 104 करोड़ में से सिर्फ 30 करोड़ ही धनराशि निगम के खजाने में आई.

1 अक्टूबर से चला था अभियान

शहर के बकाएदार भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम ने पहली अक्टूबर से अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें अब तक रिजल्ट संतोषजनक नहीं है। निगम के पास 34,827 गृहकर के बकाएदार हैं। इनमें से सौ ऐसे हैं जो बड़े बकाएदार हंै। इनके खिलाफ भी निगम एक्शन में जुटा हुआ है लेकिन सिर्फ नोटिस तक ही दिया जा रहा है। एक दर्जन बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई.

निगम के इतने हैं बकाएदार

निगम के आदमपुर जोन में 7869 भवन जिनपर 18.42 करोड़, भेलूपुर जोन में 6352 भवन जिन पर 15.68 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 6732 भवन जिन पर 25.45 करोड़, कोतवाली जोन में 3337 भवन जिन पर 17.71 करोड़ तथा सबसे ज्यादा वरुणापार जोन में 10537 भवन पर 26.7 करोड़ रुपए बकाया है। कुल मिलाकर 34827 ऐसे भवन हैं, जिन पर 104 करोड़ रुपए का होम टैक्स बकाया बताया जा रहा है.

34,827 भवन स्वामियों को नोटिस

शहर के 34,827 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। इन पर 104 करोड़ का गृहकर बकाया है। इन भवन स्वामियों ने लगातार तीन साल से अधिक समय से गृहकर जमा नहीं किया है। इन सभी भवनों पर नगर निगम अधिनियम की धाराओं के तहत व कुर्की के साथ बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त की ओर से नगर के सभी गृहकर के बकायेदारों से आग्रह किया गया है कि शीघ्र ही अपने भवन का गृहकर जमा कर दें ताकि कार्रवाई से बचा जा सके.

30 परसेंट ने जमा किया

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो अब 30 परसेंट लोगों ने ही गृहकर जमा किया है। बाकी पर कार्रवाई चल रही है। 70 परसेंट गृह स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब दिसंबर के एंड तक नहीं देंगे तो इनके खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक एक दर्जन से अधिक भवन स्वामियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है.

इस मामले में जोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जोनवार ऐसे सभी भवनों पर जिन पर बकाया है, उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है। इन्हें नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अंतर्गत मकान कुर्की और खाता चीज करने की कार्रवाई हो रही है.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive