रोपवे समेत 28 विकास परियोजनाएं साबित होंगी मील का पत्थर इन परियोजनाओं से समृद्धि की ओर बनारस ने तेजी से कदम बढ़ा दिया है बनारस में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी

वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 1780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे, सिगरा स्पोट्र्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण,दो मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लांट, ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति परियोजना, राजघाट और महमूरगंज स्मार्ट स्कूल परियोजनाएं प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं से समृद्धि की ओर बनारस ने तेजी से कदम बढ़ा दिया है। बनारस में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी.

1-रोपवे

पीएम ने देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम रोपवे की नींव रखी। रोपवे शुरू होने के बाद बनारस को पांच फायदे होंगे.

-कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे चलेगा।

-रोपवे से मात्र 15 मिनट में पर्यटक कैंट से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच जाएंगे.

-कैंट, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गौदोलिया तक जाम नहीं लगेगा.

-रोपवे से शहर का भ्रमण करने में पर्यटकों को सुविधा होगी.

-हवा में सफर का आनंद और काशी को ऊपर से निहारने का अवसर मिलेगा.

2- सिगरा स्पोट्र्स स्टेडियम

खेलो इंडिया योजना के तहत 206.92 करोड़ से सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास होगा। फेज-2 व 3 के तहत आधुनिकीकरण भी होगा। जब स्टेडियम बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो बनारस को पांच फायदे होंगे.

-क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी के अलावा अन्य खेलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

-बनारस के खिलाड़ी बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रेसिलिंग में भी नाम रोशन करेंगे.

-शहर के बीचों बीच होने से बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ होगा.

-इंडोर स्टेडियम बनने के बाद बनारस के खिलाडिय़ों को बाहर नहीं जाना होगा.

-खेल के प्रति अधिक से अधिक लड़के-लड़कियों की रूचि बढ़ेगी.

3-सोलर पावर प्लांट

भेलूपुर जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लांट शुरू हो गया है। इससे विभाग के साथ आम पब्लिक को पांच बड़े फायद होंगे.

-बिजली कट या अभाव में पानी की सप्लाई बाधित नहीं होगी.

-प्रतिदिन दो मेगावाट बिजली उत्पादन होने से जलकल विभाग का बिल कम आएगा.

-आफिस के साथ पब्लिक डिलिंग का कामकाज प्रभावित नहीं होगा.

-नगरीय सीमा क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं को समय पर पानी का बिल मिल जाएगा.

-बिजली उत्पादन के लिए दूसरे विभाग को मदद भी मिलेगी.

4-स्मार्ट इंग्लिश स्कूल

पीएम के लोकार्पण के बाद स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत राजघाट व महमूरगंज में स्मार्ट इंग्लिश स्कूल शुरू हो गया।

-नये सत्र के लिए अप्रैल से क्लास 1 से आठ तक का दाखिला शुरू हो जाएगा.

-आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट कांवेंट स्कूलों की तरह शिक्षा मिलेगी.

-अभिभावकों को निजी स्कूलों में भारी-भरकम फीसद से देने का छुटकारा मिल जाएगा.

-घर के पास ही मुफ्त में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे का मौका मिलेगा।

-मुफ्त शिक्षा ही नहीं, बल्कि फ्री में कापी-किताब और छात्रवृत्ति भी मिलेगी.

5-स्काडा आटोमेशन

शहर के ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 19.49 करोड़ से पेयजल आपूर्ति में जबर्दस्त सुधार आएगी। स्काडा आटोमेशन का कार्य होने से जलापूर्ति में सहूलियत होगी.

-वरुणापार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में जलापूर्ति बेहतर होगी.

-करीब आठ लाभ परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.

-80 हजार घरों को पानी के लिए नया कनेक्शन दिया गया है.

-दिल्ली की तर्ज पर वरुणा पार क्षेत्र में मीटर के जरिए जलापूर्ति होगी.

-ट्रांस वरुणा क्षेत्र के घरों में अब दिनभर जलापूर्ति होगी.

Posted By: Inextlive