सेहत की फिक्र है तो दीजिए 200 रुपये
वाराणसी (ब्यूरो)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटा हुआ है। इस क्रम में जहां अनावश्यक खर्चों में कटौती की जा रही है वहीं दूसरी ओर आय बढ़ाने के लिए विभिन्न स्रोतों पर भी विचार किया जा रहा है। इस क्रम में परिसर में मार्निंग वाक का विश्वविद्यालय ने 200 रुपये महीना शुल्क निर्धारित किया है। इसके लिए बाकायदा कार्ड जारी किया जाता है। वर्तमान में करीब 250 लोगों ने मार्निंग वाक के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
गंदगी फैलाने के कारण फैसलाविश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग मार्निंग वाक करने पहुंच जाते हैं। इसमें से कुछ लोग परिसर में गंदगी फैला कर चले जाते हैं। कुछ लोग फूल भी तोड़ लेते हैं। सुरक्षाकर्मियों को रोकने-टोकने पर कई बार क्षेत्रीय लोगों से मारपीट भी हो चुकी है। इसे देखते हुए मार्निंग वाक के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की गई। चीफ प्राक्टर प्रो। दिनेश कुमार गर्ग ने बताया कि परिसर में मार्निंग वाक के लिए 250 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
जारी होता है अनुमति कार्डपंजीकरण फार्म में नाम, पता, फोन नंबर, फोटो के अलावा आधार कार्ड की फोटो कापी भी संलग्न करना अनिवार्य होता है। पंजीकरण कराने वाले क्षेत्रीय लोगों को एक परिचय पत्र (अनुमति कार्ड) जारी किया जाता है। वहीं एक बार पंजीकरण कराने के बाद 200 रुपये प्रतिमाह की दर से शुल्क देना होता है। उन्होंने बताया कि इधर एक सप्ताह में कड़ाई से जांच होने के बाद 20 नए पंजीकरण हुए हैं। परिसर में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक टहल सकते हैं.
पार्कों की संख्या सीमिति शहर में पार्कों की संख्या सीमित है। वहीं तमाम सार्वजनिक पार्कों की स्थिति बदहाल है। नगर निगम की ओर से उचित देखभाल न होने के कारण कही झूले टूटे हैं तो कही गंदगी पसरी है। इसी कारण लोग विश्वविद्यालय में टहलने आते हैं.